आयुष्मान कार्ड HHID से कैसे बनवाये ,जब समग्र आई डी में अपना नाम न खुले –
(How to get Ayushman card made from HHID when name is not visible from Samagra ID) पूरी प्रक्रिया जानने के लिये Read Moreपर क्लिक करें।प्रक्रिया ः–
1– सर्व प्रथम नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे और अपना राज्य‚ जिला‚ तहसील और आपना गॉव चुनकर Submit पर क्लिक करें।
2– अब आपको नीचे दी गई लिस्ट में अपना नाम देखना है और रजिस्टेशन नं को लिख लेना है।
उदाहरण – MP1259616 उक्त दिये गये नं में से MP को हटाकर शेष नं 1259616 नोट करे।
3– तृतीय चरण में आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है फिर राज्य एवं PMMAYID (उदाहरण– 1259616) का चयन करें जहॉ आपको AHL_TIN दिखेगी।
उदाहरण – AHL_TIN 23230800400460000014500007001 उक्त दिये गये नं में से शुरू के दो तथा अंतिम के तीन अक्षर छोडना है। 23 23080040046000001450000 7001 (23080040046000001450000 यही HHID है)
मित्रो शीघ्र ही आप निवास एवं आय प्रमाण–पत्र घर बैंठे आपने मोबाईल से केवल 5/- रू० के शुल्क में बिना किसी डिजिटल सिग्नेचर से या बिना लोक सेवा केन्द्र जाये‚ केवल आधार कार्ड के द्धारा बना सकते है‚ जिसकी पूरी प्रकिया का प्रकाशन नई वेवसाइड https://nayaknykinfo.blogspot.com/ पर किया जायेगा।
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2021/06/how-to-find-ayushman-card-hhid.html
Sport:
nayaknykjob