MP Atithi Shikshak Online Form 2021

अतिथि शिक्षक ONLINE फोर्म 2021
सत्र 2021-2022 अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया करने नया आदेश जारी एवं अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के बारे मे जानकारी बताने जा रहे है जिसे आप विज्ञापन डाउनलोड करके देख सकेते हों। अधिक जानकारी के लिये Read More पर क्लिक करें।
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्धारा अतिथि शिक्षक प्रबंधन प्रणाली कर दी गई है। वे समस्त डीएड एवं बीएड धारी जिनको सरकारी स्कूलो में अध्यापन करना है। वे अपने दस्तावेज लेकर ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।रजिस्ट्रेशन के बाद प्राचार्य द्धारा प्रमाण–पत्रो का सत्यापन कराया जावेगा तदपश्चात् अभ्यार्थी को खाली स्कूल के पद के स्थान पर भेजा जावेगा।

अभ्यार्थी को सर्व प्रथम रजिस्ट्रेशन में नाम‚ पिता का नाम ‚माता का नाम ‚ जन्म तिथि‚ मोबाईल ने लिखना है। सबमिट करने पर एक आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। लोगिन करने पर समस्त प्रमाण–पत्रो का विवरण अपलोड करना है। 



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2017/08/atithi-shikshak-online-form-2017.html
Previous Post Next Post

Contact Form