योग्यता – 10 वीं पास
आयु – 14 वर्ष से 40 वर्ष
आयु में छूट – एससी⁄एसटी– 05 ओबीसी – 03 वर्ष की छूट
परीक्षा शुल्क – 35⁄– रू० रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं 50⁄– रू० च्वाइस फिलिंग शुल्क
दिशा निर्देश– जो छात्र एमपी आईटीआई 2021 में एडमिशन लेना चाहते हैं उनको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में स्थित सरकारी आईआईटी एवं प्राईवेट एडमिशन आईआईटी प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। एमपी आईटीआई वर्ष 2021 में एडमिशन लेने के लिए के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं रजिस्ट्रेशन होने के बाद च्वाइस फिलिंग करनी होगी।आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा और शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी।
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग प्रारंभ तिथि – शीघ्र प्रारंभ
ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग प्रारंभ तिथि – शीघ्र प्रारंभ
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2020/07/mp-iti-admission-2020.html
Sport:
nayaknykjob