CTET 2021 Application Form


CTET Application Form notification 2021 विस्तृत जानकारी के लिये Read More पर क्लिक करें।

कक्षा 1 से 5 तक के लिए न्यूनतम योग्यताएं  
  • जो उम्मीदवार सीटीईटी प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं उनके सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंकों हों और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों अथवा उत्तीर्ण हों । 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 45% अंकों हो साथ ही एनसीटीई (मान्यता मानदंड एवं प्रक्रियाएं), रेगुलेशन 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हों या उत्तीर्ण हो । 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हों और साथ ही 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में न्यूनतम 50% अंक हो और शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में शामिल हो या फिर उत्तीर्ण हो। 
  • या तो अम्मीदवार स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो।  
कक्षा 6 से 8 तक के लिए न्यूनतम योग्यताएं  
  • जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के लिए सीटेट प्रवेश परीक्षा देना चाहते हैं वे स्नातक हों ओैर साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हों। 
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और साथ ही एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हो या उत्तीर्ण हों। या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 45% अंक हों और इस संबंध में एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रियाएं) रेगुलेशन्स के अनुसार समय-समय पर जारी एक वर्षीय शिक्षा में स्नातक (बीएड) में शामिल हों या उत्तीर्ण। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और चार वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण। 
  • या तो उम्मीदवार के सीनियर सेकेण्ड्री (अथवा इसके समकक्ष) में कम से कम 50% अंक हो और चार वर्षीय बीए/बीएससी.एड अथवा बीए.एड/बीएससी.एड के अन्तिम वर्ष में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 
  • या तो उम्मीदवार के स्नातक में कम से कम 50% अंक हों और एक वर्षीय बीएड (विशेष शिक्षा) में शामिल हो या उत्तीर्ण हो। 
आयु सीमा: CTET के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
सीटीईटी 2020 आवेदन शुल्क –               
                  श्रेणी                             पेपर I या II                     दोनो पेपर – I और II 
                 जनरल/ओबीसी                   रु 1000/-                               रु  1200/- 
                 एससी / एसटी / पीएच           रु 500/-                                रु 600/-

ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 20 सितम्बर 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 19 अक्टूबर 2021
परीक्षा तारीख– 16 December 2021 to 13 January 2022

विज्ञापन के लिये  क्लिक करे।


source http://nayaknykjob.blogspot.com/2019/02/ctet-2019-application-form.html
Previous Post Next Post

Contact Form