उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी 2021 हेतु आंनलाईन आवेदन
UPTET & Super TET के माध्यम से 50,000+ पदो पर शिक्षक भर्ती
परीक्षा कार्यक्रम – UPTET 2021
परीक्षा का नाम : UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा)
योग्यता – स्नातक (BA/ BCOM /BSC/ BE/ BCA/ समकक्ष)तथा बी.एड. / बी.पी.एड/ बीटीसी / डीएलएड (डीएड) में से कोई एक कोर्स अनिवार्य है।
ध्यान दें – डीएड⁄ बीएड⁄ बीटीसी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते है।
परीक्षा शुल्क : सामान्य⁄ओबीसी – 600 रू़0 एससी⁄एसटी – 400 रू० तथा विकलांग को कोई शुल्क नही है।
आयु – न्यूनतम आयु 18 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष
आयु में छूट– OBC/SC/ST (5 वर्ष) एवं दिव्यांग 15 वर्ष की छूट
उक्त फोर्म तीन चरणो में होगा 1 रजिस्ट्रेशन 2 शुल्क भुगतान 3 भरे आवेदन का प्रिंट
महात्वपूर्ण तिथियॉ –
- ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 07 अक्टूबर 2021
- ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021
- ऑनलाईन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 26 अक्टूबर 2021
- भरे हुये आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि – 27 अक्टूबर 2021
- डाउनलोड प्रवेश–पत्र – 17 नवम्बर 2021
- परीक्षा तिथि – 28 नवम्बर 2021
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2021/09/uptet-2021-online-form.html
Sport:
nayaknykjob