Madhya Pradesh Panchayat Krishi Mitra निर्देश –
- जिले की प्रत्येक पंचायत में एक एक कृषक मित्र नियुक्त होंगे
- कृषि क्षेत्रों मे हुए नवाचारों से अवगत तथा समस्याओं का निदान करेंगें
- प्रतिमाह एक हजार रुपए मानदेय प्रदाय किया जाएगा
- कृषि संबंधी आधुनिक जानकारी देने तथा कृषि समस्याओं का समाधान किसानों को ग्राम में ही प्राप्त हो सके इसी मंशा की पूर्ति हेतु जिले के सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक कृषक मित्र नियुक्त किए जाएंगे।
- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक श्री पी के चौकसे ने बताया कि कृषक मित्र के लिए जो योग्यताएं निर्धारित है उन में कम से कम 25 वर्ष की तथा अधिकतम 40 वर्ष की आयु।
- चयनित कृषक मित्र को प्रति माह एक हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाएगी।
आवेदन हेतु पात्रता
- शैक्षणिक योग्यता 8 वीं अथवा हाईस्कूल पास।
- 2 ग्रामों में से किसी एक ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है।
- स्वयं की कृषि भूमि हो।
- आपराधिक प्रकरण में दोषी सिद्ध नही होना चाहिये।
आवेदन कहॉ करें।
आवेदन उक्त आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर द्वारा संबंधित विकासखण्ड से प्राप्त किये जा सकते हैं। चयन संबंधी जानकारी के लिये विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करें।
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2021/11/madhya-pradesh-panchayat-krishi-mitra.html
Sport:
nayaknykjob