Pm Kisan ekyc

Pm Kisan Samman nidhi Yojana के भीतर प्रत्येक वर्ष किसानो को 2000 रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए दिए जाते है परंतु कई बार किसानो को आधार Ekyc प्रक्रिया में परेशानी आने से  महीनो तक इसका पैसा नहीं मिल पाता है और उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है। किसानो को इस परेशानी का सामना ना करना पड़े और सही किसान भाइयों को उनके हक़ का पैसा सही समय पे पहुूचे इसके लिये सरकार ने Pm Kisan Yojana के भीतर Ekyc प्रक्रिया को शुरू किया है। जिसके माध्यम से किसान घर बैठे या नज़दीकी CSC Center से जाकर अपना KYC update करवा सकते।

PM Kisan ekyc प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दोस्तों आप सभी के Aadhaar Number के साथ OTP पाने के लिए! Aadhaar में Mobile Number Link होना अनिवार्य है! अतः आप सभी नीचे दिए लिंक पर बताए गए तरीक़े से अपना आधार में मोबाइल नम्बर लिंक करने अथवा अपने नज़दीकी CSC Aadhaar Update center से अपना Aadhaar Card में Mobile नम्बर लिंक अवश्य करवाए ताकि आपको आगे कोई भी परेशानी ना हो।

eKyc के लिये क्लिक करें।

ऑफिसियल वेवसाइड के लिये क्लिक करे।



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2021/12/pm-kisan-ekyc.html
Previous Post Next Post

Contact Form