10वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, 25 फरवरी से करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

jobs
 
thumbnail 10वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, 25 फरवरी से करें आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स
Feb 8th 2022, 12:39, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>JSSC Recruitment 2022:</strong> झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Jharkhand Staff Selection Commission) ने जेएसएससी एक्साइज कॉन्सटेबल (JSSC Excise Constable) के पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 583 पदों पर भर्तियां की जाएगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथियां:</strong><br />ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 फरवरी 2022<br />ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 26 मार्च 2022<br />शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 29 मार्च 2022<br />आवेदन संपादित करें - 02 मार्च से 04 मार्च 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>JSSC एक्साइज कांस्टेबल रिक्ति विवरण:</strong><br />एक्साइज कांस्टेबल - 583 पद<br />यूआर-237<br />एसटी-148<br />एससी-57<br />ईबीसी-50<br />बीसी-32<br />ओबीसी- 59</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कौन कर सकता है अप्लाई&nbsp;<br /></strong>जेएसएससी के इन पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम 25 वर्ष की आयु के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैलरी<br /></strong>अगर इन पदों पर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको महीने के 63,200 रुपए तक वेतन मिलेगा. सैलरी का स्ट्रक्चर 19900-63200 प्रकार का है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे होगा चयन&nbsp;<br /></strong>जेएसएससी के इन पदों पर चयन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, रिटेन एग्जाम और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>JSSC एक्साइज कांस्टेबल आयु सीमा:</strong><br />सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम आयु - 18 वर्ष<br />अधिकतम आयु:<br />सामान्य और ईडब्ल्यूएस - 25 वर्ष<br />ओबीसी और बीसी - 27 वर्ष<br />महिला- 28 वर्ष<br />एससी / एसटी - 30 वर्ष</p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"><a title="यहां जानें आईएएस और आईपीएस में अंतर, किसका क्या है काम" href="https://www.abplive.com/education/ias-ips-diffrence-upsc-exam-prepration-tips-2056442" target="_blank" rel="noopener">यहां जानें आईएएस और आईपीएस में अंतर, किसका क्या है काम</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default">​<a title="IPS Success Story: एक के बाद एक सरकारी नौकरी छोड़ प्रेमसुख बने आईपीएस" href="https://www.abplive.com/education/premsukh-delu-success-story-ips-officer-story-tips-for-ias-exam-success-2056403" target="_blank" rel="noopener">IPS Success Story: एक के बाद एक सरकारी नौकरी छोड़ प्रेमसुख बने आईपीएस</a></span></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form