10वीं,आईटीआई पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा रेलवे में बंपर वैकेंसी, जानें कब तक करें आवेदन

education
 
thumbnail 10वीं,आईटीआई पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा रेलवे में बंपर वैकेंसी, जानें कब तक करें आवेदन
Feb 14th 2022, 14:03, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>RRC ECR Recruitment 2022:</strong> रेलवे में नौकरी (Railway Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway, ECR) की ओर से कैरिज रिपेयर वर्कशॉप मंचेश्वर भुवनेश्वर समेत कई डिवीजन में भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और पेंटर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी.&nbsp;इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 756 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. यह भर्तियां अप्रेंटिस (RRC Apprentice Recruitment 2022) के पद पर होने वाली है इसलिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से चेक कर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथि&nbsp;<br /></strong>ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 08 फरवरी 2022&nbsp;<br />ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे होगा चयन</strong><br />इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिस्ट 10वीं में प्राप्त अंकों (50 फीसदी) और आईटीआई (50 फीसदी) के अंकों को मिलाकर तैयार की जाएगी. इस प्रकार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नोटिफाइड वैकेंसी के 1.5 गुना की सीमा तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिए बुलाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन वर्कशॉप में होगी नियुक्ति</strong><br />कैरेज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर, भुवनेश्वर: 190 <br />पद खुर्दा रोड डिवीजन: 237 <br />पद वाल्टेयर डिवीजन: 263 <br />पद संबलपुर डिवीजन: 66&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें अप्लाई</strong><br />स्टेप 1: इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट rrcbbs.org.in पर जाना होगा.<br />स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए LINK FOR ACT APPRENTICE &ndash; 2021-22 APPLICATION के लिंक पर क्लिक करना होगा.<br />स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रर पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स सबमिट कर रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट करना होगा.<br />स्टेप 4: इसके बाद लॉग इन जनरेट होने के बाद Existing User पर जाकर लॉग इन करना होगा.<br />स्टेप 5: अब बची हुई प्रक्रिया को पूरा कर फीस जमा करनी होगी.<br />स्टेप 6: सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट लेना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>योग्यता</strong><br />कैंडिडेट को 50% मार्क्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी /एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. उम्मीदवारों को 15 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी और आवेदन प्राप्त करने तारीख यानी 7 मार्च 2022 को 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड" href="https://www.abplive.com/education/ignou-ph-d-entrance-exam-2021-ignou-entrance-exam-admit-card-ignou-admit-card-2061005" target="_blank" rel="noopener">IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/iocl-jobs-2022-iocl-recruitment-2022-indian-oil-corporation-ltd-vacancy-2061030" target="_blank" rel="noopener">Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form