10वीं पास हों या ग्रेजुएट, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन, कल है आखिरी तारीख

education
 
thumbnail 10वीं पास हों या ग्रेजुएट, सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां करें आवेदन, कल है आखिरी तारीख
Feb 14th 2022, 14:21, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>ESIC Recruitment 2022:</strong> कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने देशभर में कई पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन में कुछ ही दिन बाकी है कल आखिरी तारीख है जल्द से जल्द आवेदन कर लें. </span>10वीं और 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर है. ईएसआईसी ने अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर (स्टेनो) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)&nbsp; सहित कुल 3847 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है. ईएसआईसी की वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाकर केवल ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं.&nbsp;<br /><br /><span style="font-weight: 400;">ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू होगी और ईएसआईसी ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 है. इस भर्ती अभियान के तहत, ESIC भर्ती 2022 के लिए कुल 3847 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और परीक्षा की तारीख की सूचना उम्मीदवारों को दी जाएगी. ईएसआईसी ने कई राज्यों में&nbsp; भर्ती निकाली है.&nbsp;</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>शैक्षणिक योग्यता<br /></strong><span style="font-weight: 400;">यूडीसी पद के लिए- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक होना चाहिए. उसे ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.<br /></span><span style="font-weight: 400;">एमटीएस के लिए- 10 वीं योग्य उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.<br /></span><span style="font-weight: 400;">स्टेनोग्राफर के लिए- उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं या समकक्ष योग्यता प्राप्त की है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईएसआईसी वेतन<br /></strong><span style="font-weight: 400;">7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार यूडीसी और स्टेनो - वेतन स्तर - 4 (25,500-81,100 रुपये).<br /></span>7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार एमटीएस वेतन स्तर - 1 (18,000-56,900 रुपये).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा<br /></strong>यूडीसी और स्टेनो - पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 है.<br /><span style="font-weight: 400;">एमटीएस के लिए- आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 15 फरवरी 2022 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन शुल्क<br /></strong><span style="font-weight: 400;">अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए -&nbsp; 250 रुपए प्रति पद . अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपए प्रति पद.</span><span style="font-weight: 400;"><br /></span><strong>महत्वपूर्ण तिथियां<br /></strong>ऑनलाइन आवेदन जमा करना - 15 जनवरी 2022<br />ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड" href="https://www.abplive.com/education/ignou-ph-d-entrance-exam-2021-ignou-entrance-exam-admit-card-ignou-admit-card-2061005" target="_blank" rel="noopener">IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/iocl-jobs-2022-iocl-recruitment-2022-indian-oil-corporation-ltd-vacancy-2061030" target="_blank" rel="noopener">Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form