यूपी में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी Feb 20th 2022, 16:05, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Sarkari Nukari:</strong> उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी, असिस्टेंट अकाउंटेंट, केमिस्ट ग्रेड II और लैब असिस्टेंट के पदों के लिए नया नोटिफिकेश जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए पहले आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से 29 फरवरी 2022 तक होनी थी. लेकिन इस शेड्यूल के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. अब यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रकिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च 2022 तक चलेगी. इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने आवश्यक योग्यता में भी बदलाव कर दिया है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े बिना आवेदन न करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथि: </strong><br />आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 21 फरवरी <br />आवेदन करने की अंतिम तिथि : 21 मार्च </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैकेंसी का डिटेल</strong><br />जूनियर इंजीनियर ट्रेनी- 82 पद<br />असिस्टेंट अकाउंटेंट- 21 पद<br />केमिस्ट ग्रेड II- 14 पद<br />लैब असिस्टेंट- 17</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवश्यक शैक्षिक योग्यता</strong><br />जूनियर इंजीनियर ट्रेनी- इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा.<br />असिस्टेंट अकाउंटेंट- कॉमर्स की डिग्री होनी चाहिए. डिस्टेंस यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने वाले आवेदन के अयोग्य हैं.<br />केमिस्ट ग्रेड II- केमिस्ट्री में एमएससी होना चाहिए.<br />लैब असिस्टेंट- इंटरमीडिएट/डिग्री (केमिस्ट्र्री)</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा</strong><br />जूनियर इंजीनियर और लैब असिस्टेंट – कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल<br />केमिस्ट और असिस्टेंट अकाउंटेंट- कम से कम 21 और अधिकतम 40 साल</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चयन प्रक्रिया</strong><br />उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आवेदन शुल्क</strong><br />यूपी के एससी, एसटी- 826 रुपये<br />यूपी के दिव्यांग (JE पद के लिए)- 12 रुपये<br />अन्य- 1180 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भर्ती में हुए हैं ये बदलाव</strong><br />अब UPRVUNL Recruitment 2022 के तहत जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट और असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों के लिए डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई पूरे करने वाले आवेदन नहीं कर सकेंगे. साथ ही लैब असिस्टेंट पद के लिए केमिस्ट्री सब्जेक्ट क साथ इंटर मीडिएट कम से कम सेकेंड डिवीजन पास होने चाहिए.आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड आदि के द्वारा SBMOPS पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा होगा. पहले एसबीआई कलेक्ट के पेमेंट गेटवे से फीस का भुगतान होना था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/bank-of-maharashtra-recruitment-2022-apply-for-500-vacancies-last-date-22-february-2064854" target="_blank" rel="nofollow noopener">Bank Jobs: बैंक में नौकरी का शानदार अवसर, यहां निकली है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UGC NET 2021 Result: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक" href="https://www.abplive.com/education/results/ugc-net-2021-result-declared-ugcnet-nta-nic-in-check-ugc-net-scorecard-here-2064950" target="_blank" rel="nofollow noopener">UGC NET 2021 Result: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक</a></strong></p> |