14.76 लाख छात्रों को मिलेगी Scholarship, सरकार ने स्वीकृत की 1,827 करोड़ की राशि Feb 19th 2022, 13:25 केंद्र सरकार ने 1,827 करोड़ रुपये की राशि के साथ अगले पांच वर्षों के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट (National Means Cum-Merit ) को जारी रखने की मंजूरी दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए इस योजना का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 14.76 लाख मेधावी छात्रों को हर साल 12,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना है। छात्रों को स्कॉलशिप (Scholarship Scheme) के लिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा आयोजित एक परीक्षा के माध्यम से चुना जाता है। चयनित छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक स्कॉलशिप प्रदान की जाती है। शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि 2008-09 में इसकी शुरुआत के बाद से कुल 22.06 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलशिप स्कॉलरशिप स्वीकृत की गई हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले हर स्टूडेंट को सालाना 12 हजार रुपये मिलते हैं। अगस्त से अक्टूबर माह के बीच इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। स्कॉलरशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?इसके लिए 8वीं में कम से कम 55 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। इसके लिए सेलेक्शन टेस्ट में शामिल होना भी जरूरी है। सेलेक्शन टेस्ट में शामिल होने के लिए 7वीं कक्षा में कम से कम 55 फीसदी अंक अनिवार्य है। पारिवारिक आय सालाना 1.50 लाख रुपये से अधिक न हो। नियम व शर्तें - छात्र किसी भी अन्य स्कॉलरशिप योजना का लाभ न उठा रहा हो। - आवेदक का किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या कोर बैंकिंग सुविधाओं वाले बैंक में खाता होना आवश्यक है। - स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए छात्र को कक्षा 10 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक मिले होने चाहिए। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ऐसे करना होता है अप्लाईइच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल () scholarships.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होता है। |