प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2022 | PM Mudra Loan | Benefit, Eligibility, Online Apply | PMMY Application Form Download |

JSLPS.ORG
सरकारी योजनाओं की जानकारी हिंदी में। 
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2022 | PM Mudra Loan | Benefit, Eligibility, Online Apply | PMMY Application Form Download |
Feb 20th 2022, 12:30, by Admin

Mudra loan Scheme क्या है? | आधार कार्ड पर लोन कैसे लें | Pradhanmantri Mudra Yojana in Hindi | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2021-2022 |

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

मुद्रा लोन योजना : भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री mudra loan yojana (PMMY) को शुरू किया गया था। इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारियों को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू काम को बढ़ाने के लिए Rs. 50000/- से दस लाख रुपये तक के लोन की व्यस्था की गयी है, यह एक गरीब लोन योजना है, जिसे छोटे कारोबारियों को आसान शर्तो में बैंक से ऋण देने की व्यस्था की गयी है।

MUDRA की फुल फॉर्म क्या है ?

What is the Full form of MUDRA ?: MUDRA की फुल form – Micro Units Development Refinance Agency अथवा माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी है। इसे सामान्यतः प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) कहा जाता है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इस योजना को छोटे व्यापारियों को उनका नया बिजनेस शुरू करने या पुराने विजनेस को बढ़ाने के लिए लायी गयी थी। इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण बैंको द्वारा आसान शर्तो में दिए जाते है।

Highlights of PMMY – 2022

योजना का नाम  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना। 
किसने शुरू की  केंद्र सरकार द्वारा। 
कब शुरू की गयी  अप्रैल 2015 
योजना के कितना ऋण दिया जाता है।  ₹5000 से ₹1000000/- तक 
आधिकारिक वेबसाइट  प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
टोल फ्री नंबर 1800 180 11 11 / 1800 11 0001
mudra yojana online helpline number Click here

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रमुख बिंदु।

  • पात्रता : वे सभी महिलाएं व पुरुष जो वयस्क यानि 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, वह इस योजना हेतु पात्र है। इसके अलावा आप किसी बैंक के Defaulter (चूककर्ता) नहीं होने चाहिए। मुद्रा ऋण आवेदनकर्ता का CIBIL/CRIF या EQUIFAX आदि में क्रेडिट इनफार्मेशन रिपोर्ट लेना अनिवार्य है। क्रेडिट स्कोर सही नहीं होने पर बैंक द्वारा आपको ऋण देने से मना किया जा सकता है।
  1. ऋण की प्रकृति : ऋण वार्षिक नवीनीकरण के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। यह सावधि ऋण (Term Loan) व नगद साख सीमा (Cash Credit) के रूप में दिया जाता है।
  • ऋण का उद्देश्य : असंगठित क्षेत्र के छोटे कारोबारियों, गैर कृषि क्षेत्र (जो खेती से जुड़ा नहीं है) से जुड़े व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने व रोजगार का विस्तार करने हेतु बैंक द्वारा ऋण या सहायता उपलब्ध कराना है।

Type of Pradhanmantri Mudra Yojana (PMMY) 2021-2022 मुद्रा ऋण के प्रकार। 

मुद्रा ऋण कितने प्रकार से दिया जा सकता है : मुद्रा ऋण मुख्यतः तीन श्रेणियों शिशु, किशोर व तरुण में बांटा गया है। जो सरकार द्वारा सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिया जाने वाला ऋण शिशु है। 

SR NO ऋण का प्रकार राशि अंशदान
शिशु  रुपये 50000/- तक  शून्य 
किशोर  रुपये 50001 /- से 500000/- तक।  25%
तरुण  रुपये 500001 से 1000000/- 25%

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना।

मुद्रा ऋण के लिए पात्रता

mudra loan eligibility: दोस्तों प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना भारत के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मुद्रा काफी लोकप्रिय है। मुद्रा ऋण किसी व्यवसाय के लिए दिया जाता है। यदि आप कोई भी छोटा, मध्यम या बड़ा व्यवसाय करते है, तो आप PMMY yojana के तहत ऋण लेने के लिए पात्र हो जाते है। यदि आपको अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, तो आप इस योजना के द्वारा बड़े आसानी से ऋण ले सकते है। यदि आप छोटा व्ययसाय कर रहे है। तो आपको शिशु योजना के तहत ऋण दिया जायेगा। इसकी दस्तावेज प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 

पहचान के लिए आपसे केवल आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र माँगा जायेगा। इसके अलावा आपको 2 जमानतदार व अपने व्यवसाय का व्योरा बैंक को देना होगा। बैंक शिशु योजना के तहत आसानी से 50000/- का ऋण दे देगा। ऋण का भुगतान आपको नगद नहीं किया जायेगा। ऋण का भुगतान सीधे उस दुकानदार के खाते में किया जायेगा, जहां से आप अपने परचून की दुकान के लिए सामान खरीदते है।

आपको अपने पास की बैंक में जाना होगा। साथ में अपना आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र लेकर जाए। आपसे व्यवसाय संबधित ब्यौरा भी माँगा जा सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर सही है, तो मुद्रा ऋण आसानी से मिल जायेगा। 

महिलाओं के लिए मुद्रा लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2020-2022 के लिए कोई भी व्यक्ति या महिला ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। कोई भी महिला यदि अपना कोई निजी व्यवसाय करना चाहती है। तो वह मुद्रा ऋण लेने के लिए पात्र है। वह महिला पास के किसी बैंक शाखा जाकर वहां के प्रबंधक या ऋण अधिकारी से संपर्क कर सकती है।

शिशु ऋण पर 2 % ब्याज छूट की सीमा 31 मार्च 2022 तक बधाई।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऋण खातों पर केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संकट के दौरान छोटे ब्यापारियों को शिशु ऋण (50000/- तक) पर 2% ब्याज सबवेंशन देने की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार द्वारा इस स्कीम को कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लाया गया था। इसे तब 12 महीने के लिए लाया गया था। लेकिन इसे समय समय पर बढ़ाया गया। अब हाल ही में सरकार द्वारा इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। मुद्रा ऋण पर लगभग 10% ब्याज लिया जाता है। जिसमे से 2 प्रतिशत व्याज छूट मिलेगी।

आधार कार्ड पर ऋण कैसे लें ?

मुद्रा लोन लेने का तरीका: मुद्रा ऋण ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड का लोन के नाम से भी जाना जाता है, एवं हम इसे दूसरा प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना नाम भी कह सकते है। क्यूंकि अखबारों व समाचार पत्रों में कही बार छाप दिया जाता है कि बैंक आधार कार्ड पर ऋण दे रही है, बैंक ने दिया आधार कार्ड पर ऋण। दरअसल बात यह है कि सरकार द्वारा मुद्रा ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गयी है। यदि आप कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय चलाते है तो आपको मुद्रा ऋण आसानी से मिल जायेगा। 

दस्तावेजों की यदि बात की जाय तो पहचान के रूप में केवल आधार कार्ड ही माँगा जाता है। इसके अलावा दो जमानतदार व बैंक की फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाते है। इसके अलावा अन्य कोई विशेष औपचारिकता नहीं करवाई जाती है। इसीलिए मुद्रा ऋण को आधार कार्ड का लोन भी कहा जाता है। 

mudra loan apply online 2021-2022

प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म: Mudra loan हेतु यदि आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 2021-22 में योजना बना रहे है, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो विभिन्न बैंको की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र print कर सकते है। वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए आप निचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जा सकते है। आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते है। 

भारतीय स्टेट बैंक  यहाँ क्लिक करें। 
पंजाब नेशनल बैंक  यहाँ क्लिक करें। 
बैंक ऑफ़ बड़ोदा  यहाँ क्लिक करें। 
बैंक ऑफ़ इंडिया  यहाँ क्लिक करें। 
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया  यहाँ क्लिक करें। 
सिंडिकेट बैंक/केनरा बैंक यहाँ क्लिक करें। 
एच डी एफ सी बैंक  यहाँ क्लिक करें। 

मुद्रा लोन देने वाले वाणिज्यिक/पब्लिक/ग्रामीण बैंको की सूची

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 में आप यदि वित्तीय सहायता लेना चाहते है। तो आपके घर के पास कोई भी बैंक की शाखा हो। सूची नीचे दी गयी है। इनमे से किसी भी बैंक में जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

इंडियन बैंक वाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
आंध्रा बैंक वाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा वाणिज्यिक बैंक
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र वाणिज्यिक बैंक
कार्पोरेशन बैंक वाणिज्यिक बैंक
सिंडिकेट बैंक वाणिज्यिक बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
देना बैंक वाणिज्यिक बैंक
आई डी बी आई बैंक पब्लिक सेक्टर बैंक
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सरकारी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक वाणिज्यिक बैंक
भारतीय ओवरसीज बैंक वाणिज्यिक बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक वाणिज्यिक बैंक
भारतीय स्टेट बैंक वाणिज्यिक बैंक
यूको बैंक वाणिज्यिक बैंक
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
यूनिटेड बैंक ऑफ़ इंडिया वाणिज्यिक बैंक
विजया बैंक वाणिज्यिक बैंक
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक ग्रामीण बैंक
बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
बिहार ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
डेक्कन ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
केरल ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
आर्यावर्त बैंक ग्रामीण बैंक
देना गुजरात ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
कावेरी ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
कर्नाटक विकास ग्राम बैंक ग्रामीण बैंक
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
मालवा ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
मेघालय ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
पांडियन ग्राम बैंक ग्रामीण बैंक
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
मरुधरा ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
पल्लवन ग्राम बैंक ग्रामीण बैंक
पुदुवई भारथार ग्राम बैंक ग्रामीण बैंक
प्रथम ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
सप्तगिरि ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
पंजाब ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
सतलज ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
तेलंगाना ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
त्रिपुरा ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक
विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक ग्रामीण बैंक

मुद्रा लोन हेतु आवेदन फॉर्म

pradhan mantri mudra yojana application form: यदि आप मुद्रा ऋण हेतु ऑफलाइन आवेदन करने जा रहे है, तो आप पहले अपने पास के बैंक में मुद्रा ऋण हेतु शाखा प्रबंधक या फिल्ड ऑफिसर से बात कर सकते है। इसके बाद आप mudra की आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमने भी यहां पर application form दिया है, आप यहां से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे पूर्ण रूप से भरकर अपने नजदीकी बैंक जहां आपने बात की हो उस बैंक में अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म / एप्लीकेशन फार्म के लिए यहां क्लिक करें। –

Download Mudra Loan Application pdf

मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

मुद्रा ऋण या जिसे आप बोलचाल की भाषा में आधार कार्ड लोन भी कहा जाता है। इसके लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आप अपने निकट के बैंक जाएँ। आप वहां के ऋण अधिकारी (फिल्ड ऑफिसर) से संपर्क कर सकते है। यदि वह सहमत हो जाते है तो आपके लिए सबसे पहले वह cibil report के लिए एक एप्लीकेशन फार्म देंगे। आप उसे भरकर उन्हें लौटा दें।

यदि आपकी सिबिल रिपोर्ट सही (700 अंको के लगभग) होती है तो आपके लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। आपको उसे सावधानी से भरना है। आवेदन फार्म में आपको वह सभी जानकारी भरनी है, जिसे वह पर माँगा गया है इसमें मुख्यतः उनके व्यवसाय से संबधित जानकारी जैसे अनुभव आदि, परिवार के सदस्यों की जानकारी आदि। इसके अलावा आपसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के साथ फोटोग्राफ आदि माँगा जा सकता है।

(नोट- Cibil report जिसकी Full form Credit Information Bureau India Limited है, एक क्रेडिट रिपोर्ट होती है। जहाँ पर प्रत्येक व्यक्ति के लेनदेन संबधित आंकलन करके उन्हें अंक दिए जाते है। सिबिल स्कोर के अंको की संख्या 300 – 900 होती है। 300 अंक होने पर सबसे ख़राब व 900 अंक सबसे अच्छा माना जाता है।)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेतु योग्यता

  • कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा ऋण/लोन हेतु आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन कर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता द्वारा किसी अन्य बैंक से भी कोई अन्य ऋण लिया गया है, और उसे समय से जमा नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में उसका सिबिल या क्रीफ स्कोर कम हो जायेगा और बैंक आपको ऋण देने से माना कर देंगे।
  • ऋण लेने से पहले आप उस पैसे को कहाँ इन्वेस्ट करेंगे या कौन सा बिज़नेस/व्यवसाय शुरू करने जा रहे है। ये आपको बैंक को लिखित रूप बताना पड़ेगा।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना चाहिए। 
  • अधिक जानकारी के लिए आप PMMY की Official Website पर जाकर देख सकते है।

इस प्रकार यदि आपके पास ये सब पात्रता है तो आप आधार मुद्रा ऋण हेतु पात्र है। बैंक जाकर आवेदन कर सकते है।

मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

mudra loan interest rate : प्रधान मंत्री मुद्रा योजना लोन 2021-2022 की ब्याज दर समय – समय बदलती रहती है। यह अलग अलग बैंको में भिन्न हो सकती है। वर्तमान में कुछ प्रमुख बैंको की यदि बात करें तो लगभग 8.15% से शुरू होती है। और यह स्वीकृत ऋण राशि के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण लेना चाहते है तो आपको निम्न प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा। यदि आप अपना कोई छोटा या बड़ा व्यवसाय करना चाहते है, या आपका पहले से ही बिजनेस चल रहा है, आप उसे बढ़ाना चाहते है। तो ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा। बैंक से में शाखा प्रबंधक या ऋण अधिकारी से मुद्रा ऋण के से अपने व्यवसाय के बारे में बताएं। आप अपने नए व्ययसाय या पुराने व्यवसाय को बढ़ाने की बात बताएं।
  • यदि शाखा प्रबंधक / ऋण अधिकारी आपकी बात से संतुष्ट होंगे तो वह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए कहेंगे।
  • इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड व पेन कार्ड माँगा जायेगा। साथ ही आपको सिबिल रिपोर्ट निकलने के लिए एक सहमति फार्म दिया जायेगा।
  • बैंक आपकी सिबिल रिपोर्ट निकलेगा। यदि आपका सिबिल स्कोर सही आता है, तो बैंक से ऋण अधिकारी आपके दुकान / व्यवसाय के स्थान पर जायेंगे।
  • आपके व्यवसाय की पुष्टि करने के बाद आपको बैंक से एक फार्म दिया जायेगा।
  • आप अपना आवेदन फार्म पूरी तरह भरकर बैंक में जमा कर दें।
  • इसके बाद आपसे फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
  • आवेदन फार्म के साथ आपसे आपका पहचान पत्र व 2-3 फोटो मांगे जायेगें।
  • यदि आवश्यक हो तो आपसे दो जमानतदार मांगे जा सकते है।
  • इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल लगभग तैयार हो जाएगी।
  • अगले कुछ दिनों में आपको पैसा दे दिया जायेगा।

Mudra Loan में अब तक प्राप्ति (PMMY Achievement)

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है, कि pmmy scheme की शुरुआत जून 2015 में की गयी थी। इस योजना की ऋण शर्ते आसान होने के कारण लोगों द्वारा शुरू से ही इस योजना का खूब फायदा लिया गया। केवल प्रथम वर्ष वित् वर्ष 2015-16 में ही 3.48 करोड़ ऋण प्रस्ताव पर 1.32 लाख करोड़ रुपये का ऋण इस योजना के द्वारा वितरित किया गया। 2016-17 में 3.97 करोड़ प्रस्ताव स्वीकृत और 1.75 लाख करोड़ रूपये ऋण वितरित हुआ। 2017-18 में कुल 4.81 करोड़ प्रस्ताव पर 2.46 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया।

ये भी पढ़ें – आयुष्मान भारत योजना क्या है ?

इस प्रकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत अब तक कुल लगभग 2900 करोड़ मुद्रा ऋण स्वीकृत किए जा चुके है। जिन्हे लगभग 14.60 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चूका है। वित्त वर्ष 2021-21 में कुल 4.33 करोड़ ऋण स्वीकृत व रू 2.64 लाख करोड़ का ऋण वितरित किया गया। 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्प लाइन नम्बरों पर कॉल करके जानकारी ले सकते है। 

टोल फ्री नंबर / हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 11 11 / 1800 11 0001

FAQ

(मुद्रा योजना) PMMY क्या है?

मुद्रा योजना एक ऋण देने संबधी योजना है, इसके द्वारा छोटे व्यवसायियों को 50000/- से 1000000/- तक का ऋण आसान शर्तो में उपलब्ध करवाया जाता है। 

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

सामान्यतः मुद्रा योजना को आधार कार्ड पर लोन लेने से संबधित है। क्यूंकि सामान्यतः बैंको द्वारा इस ऋण के लिए पहचान पत्र के रूप में केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े। 

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form