प्रियंका गांधी का तंज, कहा- पीएम-सीएम सब बीजेपी के फिर भी विकास नहीं, 30 सालों से सिर्फ जाति और धर्म...

india
 
thumbnail प्रियंका गांधी का तंज, कहा- पीएम-सीएम सब बीजेपी के फिर भी विकास नहीं, 30 सालों से सिर्फ जाति और धर्म की राजनीति
Feb 26th 2022, 14:44, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बीजेपी समेत विरोधी दलों पर जाति और धर्म (Caste And Religion) की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश की निराशाजनक स्थिति के लिए जाति और धर्म की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विकास के केवल बड़े दावे किए गए लेकिन पिछले 30 सालों से केवल जाति और धर्म की राजनीति हो रही है. बलरामपुर में&nbsp;कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (PM Narendra Modi) पर भी कटाक्ष किया कि वह राज्य के किसानों के सामने आवारा पशुओं की वजह से पैदा हुई समस्या से अनजान हैं. उन्होंने बीजेपी पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सब बीजेपी के हैं लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों हुई और जवाब दिया कि इसका सीधा जवाब है कि पिछले 30 वर्षों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>30 सालों से केवल जाति और धर्म की राजनीति- प्रियंका</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि पहले आपने बीएसपी (BSP) को आजमाया, फिर समाजवादी पार्टी (SP) और अब बीजेपी (BJP) पिछले पांच सालों से सत्ता में है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है.&nbsp;उन्होंने कहा कि सत्ता में आने वाले इन सभी दलों के नेताओं को पता है कि विकास के नाम पर नहीं सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर वोट मिलता है, इसलिए वे जाति और धर्म की बात करेंगे और आपकी भावनाओं का शोषण करेंगे तो उन्हें बिना कोई काम किये भी वोट मिल जाएगा.&nbsp;उन्होंने कहा कि आपने इसे उन नेताओं की आदत बना दी है कि काम करने की कोई जरूरत नहीं है. आप भावनात्मक मुद्दों पर आंखें बंद करके मतदान करेंगे, भले ही आपके बच्चे बेरोजगार हों. बीजेपी&nbsp;नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे यहां आते हैं और पाकिस्तान, आतंकवाद, जाति और धर्म की बात करते हैं लेकिन कोई आपके बारे में बात नहीं करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पीएम को आवारा पशुओं की समस्या के बारे में पता ही नहीं- प्रियंका</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी में आवारा पशुओं की समस्या का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मुद्दे को हल करने के लिए सुझाव दिया था कि छत्तीसगढ़ मॉडल यहां लागू किया जा सकता है लेकिन कोई जवाब नहीं आया.&nbsp;पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्हें आवारा मवेशियों की समस्या के बारे में नहीं पता है जो पिछले पांच सालों से जारी है. आप प्रधानमंत्री हैं. लोग कहते हैं कि आपको सब कुछ पता चल जाता है और फिर भी आपको इतने बड़े मुद्दे के बारे में पता नहीं था. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि आप लगातार उन्हें वोट क्यों दे रहे हैं जो केवल धर्म और जाति की बात करते हैं, उन्हें वोट न दें.&nbsp;उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों को जानबूझकर गरीब रखा जा रहा है क्योंकि जो नीतियां अपनाई जा रही हैं वे अमीरों के लिए हैं. उन्होंने लोगों से विवेकपूर्ण और जिम्मेदारी से मतदान करने की अपील की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार- सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें, उन्हें असली दंगेश दिखाई देगा" href="https://www.abplive.com/elections/uttar-pradesh-assembly-election-akhilesh-yadav-in-balrampur-hits-out-at-bjp-2070217" target="">अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार- सुबह उठें, धुआं ना उड़ाएं और शीशा देखें, उन्हें असली दंगेश दिखाई देगा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में उम्मीदवार को शिकायत निपटारे की नहीं दी जा सकती अनुमति: सुप्रीम कोर्ट" href="https://www.abplive.com/news/india/supreme-court-said-grievance-redressal-cannot-be-allowed-to-the-candidate-at-any-stage-of-the-recruitment-process-2070166" target="">भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में उम्मीदवार को शिकायत निपटारे की नहीं दी जा सकती अनुमति: सुप्रीम कोर्ट</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form