एनपीसीआईएल में निकली 90 से अधिक पदों पर भर्ती, कम पढ़े लिखे भी कर सकते हैं आवेदन Feb 28th 2022, 13:42, by ABP Live <p style="text-align: justify;">न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Nuclear Power Corporation of India Limited) ने ऑफिसियल साइट (Official Site) पर ट्रेड अपरेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसके तहत 91 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख 02 मार्च से पहले आवेदन करें. <br /><br /><strong>आयु सीमा<br /></strong>अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है.<br /><br /><strong>शैक्षिक योग्यता<br /></strong>आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ कक्षा 8 वीं / 10 वीं / 12 वीं पास करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. यह शैक्षणिक योग्यता उस पद के संबंध में अलग-अलग होगी, जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं.<br /><br /><strong>वेतन<br /></strong>जिन उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती के लिए किया जाएगा, उन्हें "वजीफा" के रूप में 7,700 रुपये से 8,855 रुपये के रूप में वेतन मिलेगा.<br /><br /><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong>आवेदकों को उनके आईटीआई पाठ्यक्रम और व्यापार योग्यता में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर प्रशिक्षण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में एक नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाएगा.<br /><br /><strong>ऐसे करें आवेदन<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट <a href="http://www.npcil.nic.in" target="_blank" rel="noopener">www.npcil.nic.in</a> पर जाएं.</li> <li>"एचआर प्रबंधन" टैब पर जाएं और "कार्य अवसर / नीतियां" पर क्लिक करें.</li> <li>फिर "व्यापार अपरेंटिस की सगाई के लिए विज्ञापन" चुनें.</li> <li>नौकरी अधिसूचना को ध्यान से डाउनलोड करें और पढ़ें.</li> <li>अपरेंटिस के रूप में नामांकन के लिए योग्य उम्मीदवारों को पहले एनएपीएस पोर्टल में पंजीकरण करना आवश्यक है.</li> <li>आवेदन पत्र भरने के बाद भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उप. प्रबंधक (मासंप्र) मासंप्र अनुभाग, न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मद्रास परमाणु बिजलीघर कल्पाक्कम,चेंगलपट्टु जिला, तमिलनाडु के पते पर भेजना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो आज ही करें आवेदन, इस बैंक द्वारा की जा रही भर्ती" href="https://www.abplive.com/education/jobs/bank-jobs-2022-apply-for-the-post-of-management-trainee-last-date-14-march-2071564" target="_blank" rel="noopener">बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो आज ही करें आवेदन, इस बैंक द्वारा की जा रही भर्ती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="नौसेना ने ग्रुप सी के पदो पर निकाली भर्तियां, जानिए आवेदन का तरीका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/indian-navy-recruitment-for-group-c-posts-last-date-26-april-2071554" target="_blank" rel="noopener">नौसेना ने ग्रुप सी के पदो पर निकाली भर्तियां, जानिए आवेदन का तरीका</a></strong></p> |