नोएडा में Bank of Maharashtra ने शुरू की पहली हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच, स्पेशलाइज्ड सर्विस पर जोर

states
 
thumbnail नोएडा में Bank of Maharashtra ने शुरू की पहली हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच, स्पेशलाइज्ड सर्विस पर जोर
Feb 9th 2022, 15:36, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Bank of Maharashtra :</strong> बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के नोएडा सेक्टर 62 (Noida Sector 62) में अपनी पहली हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच शुरू की. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ ए एस राजीव ने हाउसिंग फाइनेंस शाखा का उद्घाटन किया. BOM की यह नोएडा में पहली और देश भर में पांचवी हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच है.</p> <p style="text-align: justify;">उद्घाटन के बाद सीईओ ए एस राजीव ने कहा, 'हम स्पेशलाइज्ड सर्विस पर जोर देते हुए अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा में एक हाउसिंग फाइनेंस ब्रांच हमारे पोर्टफोलियो को और आगे लेकर जाएगी जिससे हमारी कस्टमर सर्विस और बेहतर होगी. एएस राजीव ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.40% की सबसे सस्ती कीमत पर होम लोन दे रहा है. इसके साथ ही प्रॉसेसिंग फीस भी शून्य है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं नोएडा जोन के जोनल मैनेजर शेख सबिराली ने कहा कि जुलाई 2020 में 3,100 करोड़ के बिजनेस लेवल पर जोन बनाया गया है और अब इसे बढ़ाकर 4,800 करोड़ कर दिया गया है. जोन का सीडी रेसियो 190% है. जोन ने अपनी स्थापना के बाद से 8 नई शाखाएं शुरू की हैं जिनमें उत्तराखंड में 3 ब्रांच शामिल है. हम 7% सालाना ROI पर गोल्ड लोन दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bank-recruitment-2022-for-500-generalist-officer-posts-apply-online-at-bankofmaharashtra-in-2057750"><strong>Maharashtra: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख के पहले करना है आवेदन, जानें डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/business/doorstep-banking-facility-is-available-in-these-big-banks-like-sbi-icici-bank-and-others-2056922">Bank आपके घर ! देश के ये बड़े बैंक पहुंचा रहे हैं घर तक डोरस्टेप बैंकिंग फैसिलिटी, जानें चार्ज और शर्तें</a><br /></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form