Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने स्केल 2 और स्केल 3 पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द समाप्त होने वाली है। इसके तहत जनरलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 500 पदों को भरा जाएगा। जिसमें जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल- 2 के 400 पदों और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-3 के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को 12 मार्च 2022 को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा पास करने करने वालों का जीडी / इंटरव्यू राउंड होगा।
महत्वपूर्ण तारीख आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 05 फरवरी 2022 आवेदन की अंतिम तिथि – 22 फरवरी 2022 परीक्षा तिथि -12 मार्च 2022
आईबीपीएस के माध्यम से होगी परीक्षा उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा जो आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-2 के लिए आयु सीमा 25 से 35 वर्ष और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-3 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 से 38 वर्ष होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-2 के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 69,810 रुपए और जनरलिस्ट ऑफिसर स्केल-3 के लिए चयनित उम्मीदवारों को 78,230 रुपए वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवारों से 3 से 5 साल का कार्य अनुभव मांगा गया है। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां देकें।