रेलवे स्टेशन,प्लेटफॉर्म, ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं क्या आप जानते हैं? यहां जानें ऐसे ही...

education
 
thumbnail रेलवे स्टेशन,प्लेटफॉर्म, ट्रेन को हिंदी में क्या कहते हैं क्या आप जानते हैं? यहां जानें ऐसे ही कठिन शब्दों की हिंदी
Feb 14th 2022, 12:40, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Do You Know: </strong>अधिकतर लोगों ने बचपन से ही ट्रेन और रेलवे स्टेशन जैसे शब्द सुना होगा या </span>अपनी जिंदगी में कभी ना कभी ट्रेन का सफर जरूर किया होगा . सफर के दौरान आप तमाम रेलवे स्टेशन से गुजरे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन और रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? यही नहीं कई बार हम प्लेटफॉर्म पर उतरते हैं और चढ़ते हैं. लेकिन आपको इन तीनों शब्दों की हिंदी जानकर थोड़ी हैरानी भी होगी क्योंकि शायद आप उन शब्दों से अनजान हो सकते हैं. चलिए आज आपको इन दोनों शब्दों के बारे में विस्तार से&nbsp; बताते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन को हिंदी में यह कहते हैं&nbsp;</strong><br />ट्रेन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी' कहते हैं. इसके अलावा इसे आसान भाषा में रेलगाड़ी भी कह देते हैं. लेकिन रेलगाड़ी हिंदी और अंग्रेजी का मिश्रित शब्द है. दरअसल, ट्रेन लोहे की पटरी पर चलती है और इसलिए इसे 'लौह पथ गामिनी' कहा जाता है. अक्सर इन शब्दों का इस्तेमाल काफी कम किया जाता है, जबकि अंग्रेजी के शब्द ट्रेन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. यह शब्द थोड़ा कठिन भी है और बोल चाल में प्रचलित नहीं है इसलिए लोग हिंदी शब्द का इस्तेमाल नहीं ही करते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे स्टेशन की हिंदी भी जान लीजिए</strong><br />अब आप ट्रेन की हिंदी तो जान चुके हैं, तो चलिए रेलवे स्टेशन के हिंदी शब्द के बारे में भी जान लेते हैं. रेलवे स्टेशन को हिंदी में 'लौह पथ गामिनी विराम बिंदु' और 'लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल' कहते हैं. इसके अलावा कई बार देसी भाषा में इसे रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कह देते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइए जानते हैं प्लेटफॉर्म को क्या कहते हैं</strong><br />प्लेटफॉर्म के लिए कई हिंदी अनुवाद होते हैं रेलवे प्लेटफॉर्म को लौहपथगामिनी विराम बिंदु या चबूतरा आदि कहा जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन हिंदी शब्दों का बहुत कम होता है इस्तेमाल</strong><br />दरअसल हिंदी भाषी इलाकों में भी अंग्रेजी के इन शब्दों का बोलबाला है. लोग हिंदी के शब्दों का बेहद कम इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी एक वजह इन शब्दों का कठिन होना भी हो सकता है. खासतौर से युवा पीढ़ी हिंदी के इन शब्दों से ज्यादा अनजान नजर आती है. भले ही इन शब्दों का प्रयोग कम किया जाए लेकिन इनका ज्ञान जरूर होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड" href="https://www.abplive.com/education/ignou-ph-d-entrance-exam-2021-ignou-entrance-exam-admit-card-ignou-admit-card-2061005" target="_blank" rel="noopener">IGNOU Ph.D. Entrance Exam 2021: NTA जल्द जारी करेगा पीएचडी एंट्रेंस के एडमिट कार्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका" href="https://www.abplive.com/education/jobs/iocl-jobs-2022-iocl-recruitment-2022-indian-oil-corporation-ltd-vacancy-2061030" target="_blank" rel="noopener">Jobs: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, हाथ से न जाने दें मौका</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form