SPG ने बीएमडब्ल्यू सीरीज को बदलकर मर्सिडीज को लिस्ट में शामिल कर दिया है।
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए BMW 7 की सीरीज को हटा कर मर्सिडीज S650 को प्रधानमंत्री की सेवा में लगा दिया है। 2019 में लॉन्च हुई मर्सिडीज की S650 सीरीज भारत की महंगी गाड़ियों में से एक है जो कि VR 10 प्रोटेक्शन देती है। इसी तरह विश्व के कई देशों के मुखिया भी अपनी सुरक्षा के लिए उसी की तरह प्रोटेक्टेड गाड़ियां इस्तेमाल करते हैं। इस गैलरी के माध्यम से आप विश्व के ताकतवर लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाली गाड़ियों की लिस्ट देखेंगे।
1. नरेंद्र मोदी (भारत) - मर्सिडीज S650 गार्डभारत के प्रधानमंत्री को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप द्वारा 'मर्सिडीज S650 गार्ड' प्रदान की गई है जो विश्व में सबसे अधिक VR 10 प्रोटेक्शन लेवल देती है। सिक्योरिटी डिटेल के अनुसार प्रत्येक 6 सीटों पर सुरक्षा के लिहाज से गाड़ियां बदली जाती हैं और BMW ने 8 सालों तक प्रधानमंत्री की सुरक्षा की है।
2. बोरिस जॉनसन (UK)- जैग्वार XJयूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन यूके बेस्ड कंपनी द्वारा बनाए गए जैग्वार XJ का इस्तेमाल करते हैं। यह गाड़ी 15 किलो के टीएनटी बम के आक्रमण को सहने की क्षमता रखती है और सुविधा के लिए इस गाड़ी में मसाज सीट भी लगाया गया है।
3. व्लादिमीर पुतिन (रूस) - ऑरस सीनेटरूस के राष्ट्रपति ने हाल में ही रूस में बनी ऑरस सीनेट गाड़ी इस्तेमाल करना शुरू किया है। 17 फीट लंबी इस गाड़ी को रूसी ब्रांड NAMI ने बनाया है।
4. किम जोंग उन (उत्तर कोरिया)- मर्सिडीज S600 पुलमैन गार्डउत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन 21 फीट लंबी मर्सिडीज S600 पुलमैन गार्ड गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं जो 15 किलो तक टीएनटी विस्फोट को रोक सकता है। ये कहा जाता है कि किम ने दो गाड़ियों को रूस से स्मलिंग में हासिल किया है।
5. शी जिनपिंग (चीन) - Hongqi N 501चीनी राष्ट्रपति आधिकारिक रूप में Hongqi N 501 गाड़ी इस्तेमाल करते हैं जिसका अर्थ रेड फ्लैग है जो कम्युनिस्ट पार्टी का आधिकारिक चिन्ह है। यह गाड़ी अन्य नागरिकों के लिए नहीं है।