बैंक में करना चाहते हैं नौकरी तो यहां करें आवेदन, जानें योग्यता, सैलरी और आखिरी तारीख Feb 13th 2022, 16:38, by ABP Live <p><strong>BOB Recruitment 2022:</strong> बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बीसी पर्यवेक्षकों (BC Supervisors) के पद पर भर्ती की जाएगी. अभियान के तहत कुल चार पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है.</p> <p><strong>आयु सीमा</strong><br />युवा उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 45 वर्ष होनी चाहिए. जबकि सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के लिए आयु सीमा 65 वर्ष है.</p> <p><strong>पात्रता</strong><br />उम्मीदवार (Applicant) किसी भी पीएसयू बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी (स्वेच्छा से सेवानिवृत्त सहित) होना चाहिए. इस उद्देश्य के लिए मुख्य प्रबंधक के पद तक नियुक्त किया जा सकता है. बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त क्लर्क अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जेएआईआईबी पास कर चुके हों और आवेदकों के पास कम से कम 3 साल का ग्रामीण बैंकिंग अनुभव होना अनिवार्य है.</p> <p>योग्यता कंप्यूटर के ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि) के साथ स्नातक होनी चाहिए, हालांकि योग्यता जैसे एम.एससी. (आईटी)/बीई (आईटी)/एमसीए/एमबीए को वरीयता दी जाएगी.</p> <p><strong>चयन प्रक्रिया</strong><br />आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत पोस्ट कूरियर आदि के माध्यम से जमा किए जा सकता है. उम्मीदवारों की उपयुक्तता के आधार पर क्षेत्रीय कार्यालय अंतिम उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा और साक्षात्कार की तारीख से 15 दिनों के अंदर उन्हें सूचित करेगा.</p> <p><strong>ऐसे करें आवदेन</strong><br />बीओबी वेबसाइट की आधिकारिक साइट www.bankofbaroda.in पर जाएं.<br />होम पेज पर “करियर” सेक्शन चुनें.<br />उस पृष्ठ पर आवश्यक अधिसूचना खोजें और चुनें.<br />आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे ध्यान से भरें.<br />आवश्यक सूचना के साथ संबंधित पते पर भेजें.<br />यहां निकली है वेकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये कर सकते हैं आवेदन</p> <p><strong>इस पते पर भेजे आवेदन पत्र</strong><br />आवेदकों को बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ क्षेत्र, 407/409, योजना संख्या 1, मंगलपांडेनगर, मेरठ, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश – 250004 के पते पर आवेदन पत्र भेजना होगा.</p> <p><strong><a title="Jobs: यहां निकली है इन पदों पर वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी" href="https://www.abplive.com/education/jobs/ncm-recruitment-2022-national-commission-for-minorities-jobs-2022-ncm-vacancy-2060718" target="_blank" rel="nofollow noopener">Jobs: यहां निकली है इन पदों पर वैकेंसी, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी</a></strong></p> <p><strong><a title="यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा" href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-raipur-jobs-aiims-raipur-recruitment-2022-aiims-senior-resident-recruitment-2060724" target="_blank" rel="nofollow noopener">यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा</a></strong></p> |