​बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस बैंक में निकली वैकेंसी

education
 
thumbnail ​बैंकिंग सेक्टर में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस बैंक में निकली वैकेंसी
Feb 22nd 2022, 13:56, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default">​</span>उम्मीदवार जो बैंकिंग सेक्टर में नौकरी ढूंढ रहे हैं, उनके लिए शानदार खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बांसवाड़ा क्षेत्र में जिला बांसवाड़ा और डूंगरपुर में अनुबंध के आधार पर बीसी पर्यवेक्षकों (BC Supervisors) &nbsp;के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (Last Date) 08 मार्च 2022 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीओबी भर्ती 2022 पात्रता मानदंड</strong><br /><strong>सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों के लिए -</strong> मुख्य प्रबंधक के पद तक किसी भी पीएसयू बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों को इस उद्देश्य के लिए नियुक्त किया जा सकता है और बैंक ऑफ बड़ौदा के सेवानिवृत्त क्लर्क और समकक्ष अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ जेएआईआईबी पास कर चुके हैं.<br /><strong>युवा उम्मीदवारों के लिए -</strong> न्यूनतम योग्यता कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि) के साथ स्नातक होना चाहिए, एमएससी (आईटी)/बीई (आईटी)/एमसीए/एमबीए को वरीयता दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीओबी भर्ती 2022 आयु सीमा</strong><br />बीसी पर्यवेक्षकों के पद पर बने रहने की अधिकतम आयु 65 वर्ष होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीओबी भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया</strong><br />क्षेत्रीय बीसी के प्रदर्शन की निगरानी के लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा बीसी पर्यवेक्षक को लगाया जाएगा. आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कूरियर या व्यक्तिगत रूप से जमा किया जाना चाहिए. क्षेत्रीय कार्यालय उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा और साक्षात्कार की तारीख से 15 दिनों के अंदर उन्हें सूचित करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीओबी भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन</strong><br />आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर www.bankofbaroda.in जाकर सम्बंधित नोटिफिकेशन देखें. &nbsp;आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कूरियर या व्यक्तिगत रूप से जमा करें. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि/समय 08.03.2022 को शाम 5:00 बजे तक है. फॉर्म को - क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय, बांसवाड़ा सराफ कॉम्प्लेक्स, समाहरणालय के पास, बांसवाड़ा -327001 पर जमा करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Application Form" href="https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/detailed-advertisement-bc-supervisor-21-25.pdf" target="_blank" rel="noopener">Application Form</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म, जल्द जारी होंगे UPTET 2021 के नतीजे, यहां जानें तारीख" href="https://www.abplive.com/education/results/uptet-result-2021-uttar-pradesh-teacher-eligibility-test-to-be-released-on-february-25-updeled-gov-in-2066961" target="_blank" rel="noopener">परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म, जल्द जारी होंगे UPTET 2021 के नतीजे, यहां जानें तारीख</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="​रेलवे की इस बम्पर भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ऐसे होगा चयन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/east-coast-railway-recruitment-2022-apply-for-apprentice-post-last-date-07-march-2066988" target="_blank" rel="noopener">​रेलवे की इस बम्पर भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ऐसे होगा चयन</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form