बिहार में इन पदों पर बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, जल्द करें आवेदन Feb 25th 2022, 12:45, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार (SHSB) में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इसके लिए स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार (SHSB) में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के विभिन्न पदों (SHSB Bihar Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (SHSB Bihar Recruitment 2022) के लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (SHSB Bihar Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से शुरू हो गई है. </span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SHSB Bihar Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां</strong><strong><br /></strong><span style="font-weight: 400;">आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 8 फरवरी<br /></span><span style="font-weight: 400;">आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SHSB Bihar Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण</strong><strong><br /></strong><span style="font-weight: 400;">एमडी मेडिसिन/फिजिशियन: 70<br /></span><span style="font-weight: 400;">ईएनटी सर्जन: 41<br /></span><span style="font-weight: 400;">नेत्र रोग विशेषज्ञ: 28<br /></span><span style="font-weight: 400;">त्वचा विशेषज्ञ: 35<br /></span><span style="font-weight: 400;">मनोचिकित्सक: 33</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SHSB Bihar Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड<br /></strong><span style="font-weight: 400;">उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SHSB Bihar Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा<br />आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की </strong><span style="font-weight: 400;">आयु 1 जनवरी, 2022 को 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong>SHSB Bihar Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क<br /></strong><span style="font-weight: 400;">अनारक्षित / ईडब्ल्यूएस / बीसी / एमबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है, जबकि 250 रुपये अन्य श्रेणी के पुरुष और महिला (सभी श्रेणी) उम्मीदवारों को भुगतान करना होगा.</span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?" href="https://www.abplive.com/education/upsc-interview-tricky-questions-what-is-it-that-comes-only-once-in-a-year-and-on-saturday-2069243" target="_blank" rel="noopener">यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान" href="https://www.abplive.com/education/maharashtra-hsc-board-exams-2022-msbshse-postpones-class-12-language-papers-check-new-dates-2069223" target="_blank" rel="noopener">एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान</a></strong></p> |