आईटीआई की डिग्री है तो यहां करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

jobs
 
thumbnail आईटीआई की डिग्री है तो यहां करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे मिलेगी नौकरी
Feb 13th 2022, 17:16, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>NMDC Recruitment 2022:</strong> राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके (NMDC Recruitment 2022) लिए NMDC ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. एनडीएमसी लिमिटेड में 200 पदों पर भर्तियां निकाली है. इसमें फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) के 43 पदों, मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी) के 125 पद, एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी) के चार पदों, एचईएम मैकेनिक के 10 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 7 पदों, ब्लास्टर ग्रेड II के 2 पदों और क्यूसीए ग्रेड III के 9 पदों पर भर्तियां की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">इसके लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ आईटीआई की डिग्री होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता की मांग की गई है. अधिक जानकारी के लिए &nbsp;nmdc.co.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महत्वपूर्ण तिथियां<br /></strong>ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि &ndash; 10 फरवरी 2022<br />ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि &ndash; 02 मार्च 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिक्ति विवरण</strong><br />कुल पद &ndash; 200<br />फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) &ndash; 43<br />मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) &ndash; 90<br />अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) &ndash; 35<br />एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) &ndash; 04<br />एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) &ndash; 10<br />इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) &ndash; 07<br />ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) &ndash; 02<br />क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) &ndash; 09</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना मिलेगा वेतन</strong><br />फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500<br />मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500<br />एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500<br />एचईएम मैकेनिक- 19000 से 19500<br />इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500<br />ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी)- 19000 से 19500<br />क्यूसीए ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500<br /><br /></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Job Alert: ​190 से अधिक पदों पर यहां होगी भर्ती, जल्द खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया" href="https://www.abplive.com/education/jobs/ecl-jobs-2022-eastern-coalfields-limited-recruitment-ecl-clerk-vacancy-2060499" target="_blank" rel="noopener">Job Alert: ​190 से अधिक पदों पर यहां होगी भर्ती, जल्द खत्म होगी आवेदन प्रक्रिया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा" href="https://www.abplive.com/education/jobs/aiims-raipur-jobs-aiims-raipur-recruitment-2022-aiims-senior-resident-recruitment-2060724" target="_blank" rel="noopener">यहां पर काम करने का बेहतरीन मौका, आवेदन करने के लिए सिर्फ इतने दिन का समय है बचा</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form