इस मंत्रालय के तहत आने वाले इस संस्थान में निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन Feb 20th 2022, 17:18, by ABP Live <p style="text-align: justify;">फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (FTII) द्वारा टीचिंग और नॉन-टीचिंग रिक्तियों (Teaching & Non-Teaching vacancies) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत 31 रिक्तियों को भरा जाना है. उम्मीदवार ऑनलाइन 26 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.<br /><br /><strong>रिक्ति विवरण</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>एसोसिएट प्रोफेसर - 1 पद.</li> <li>असिस्‍टेंट प्रोफेसर/ असिस्‍टेंट आईटी मैनेजर- 17 पद.</li> <li>असिस्‍टेंट एकेडमिक कोऑर्डिनेटर/असिस्‍टेंट फिल्‍म रिसर्च ऑफिसर/असिस्‍टेंट आउटरीच ऑफिसर- 03 पद.</li> <li>असिस्टेंट डिजिटल कलरिस्ट / साउंड रिकॉर्डिस्ट - 05 पद.</li> <li>मेडिकल ऑफिसर - 02 पद.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>शैक्षिक योग्यता</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>मेडिकल ऑफिसर (BAMS/MBBS) के लिए उम्मीदवारों के पास BAMS/MBBS होना चाहिए.</li> <li>अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा / डिग्री / मास्टर डिग्री होनी चाहिए.</li> <li>एमसीए / एमसीएम / आईटी प्रबंधक पद के लिए कोई भी स्नातक.</li> <li>साउंड रिकॉर्डिस्ट और डिजिटल कोलोरिस्ट पोजीशन के लिए डिग्री / 10 + 2.</li> <li>इसके अलावा, उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>आयु सीमा<br /></strong>मेडिकल ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए. अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष है.<br /><br /><strong>चयन प्रक्रिया<br /></strong>चयन ऑनलाइन साक्षात्कार पर आधारित होगा. ऑनलाइन साक्षात्कार 08.03.2022 से 13.04.2022 के बीच आयोजित किया जाएगा.<br /><br /><strong>आवेदन शुल्क<br /></strong>आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रुप में 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. <br /><br /><strong>इस प्रकार करें आवेदन <br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) <a href="http://www.ftii.ac.in/" target="_blank" rel="noopener">www.ftii.ac.in</a> पर जाएं.</li> <li>रिक्तियों पर क्लिक करें.</li> <li>डाउनलोड बटन पर क्लिक करें</li> <li>विस्तृत अधिसूचना खुल जाएगी.</li> <li>नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.</li> <li>पदों के लिए आवेदन पत्र का लिंक अधिसूचना में उपलब्ध होगा.</li> <li>उम्मीदवारों को Google फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा.</li> <li>ईमेल आईडी दर्ज करें और जिस पद के लिए आवेदन किया गया वह दर्ज करें.</li> <li>जरुरी जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें.</li> <li style="text-align: justify;">आवेदन पत्र सबमिट करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/nid-recruitment-2022-apply-for-faculty-positions-last-date-10-march-2065778" target="_blank" rel="noopener">NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="GATE 2022 की आंसर की 21 फरवरी को होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक" href="https://www.abplive.com/education/gate-2022-answer-keys-to-be-released-on-february-21-check-on-the-official-site-gate-iitkgp-ac-in-2065770" target="_blank" rel="noopener">GATE 2022 की आंसर की 21 फरवरी को होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक</a><br /></strong></p> |