| CBSE Term 1 Result 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट से पहले जान लें ये जरूरी बातें Feb 7th 2022, 12:20  CBSE Class 10, 12 Term 1 Results: सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही घोषित किए जाएगा। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट () ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा रिजल्ट (CBSE 10th, 12th Result 2022) डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा। इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) सेमेस्टर 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया। 2022: रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 1. सीबीएसई के फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के रिजल्ट का न्यूनतम 50 प्रतिशत वेटेज होगा, और कोई भी छात्र कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 1 परीक्षा में फेल नहीं होगा। 2. स्कूलों द्वारा छात्रों को दिए जाने वाले विभिन्न विषयों में आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी टर्म 1 अंक में शामिल किए जाएंगे। 3. इस बार अनुपस्थित रहने वालों को कोई औसत अंक नहीं दिया जाएगा। हालांकि, सीबीएसई अंतिम स्कोर कार्ड की गणना तय करेगा। 4. छात्रों को टर्म 1 परीक्षा के लिए मार्कशीट नहीं दी जाएगी। उन्हें टर्म 2 की परीक्षा के बाद फाइनल मार्कशीट दी जाएगी। CBSE Term 1 Result 2021-22 ऐसे कर पाएंगे चेक स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं। स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें। स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें। यह भी पढ़ें: कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट पिछले साल, कक्षा 10 में 99.4 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, कक्षा 12 में 99.37 फीसदी छात्रों ने परीक्षा को पास किया था। पिछले साल कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी थीं और छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास घोषित किया गया था। |