CISF Recruitment 2022: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकली है। इसेक तहत CISF में कुल 1149 रिक्त पदों को भरा जाएगा। सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दिन बचे हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 मार्च, 2022 शाम 5 बजे है।
आवेदक सीआईएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट http://www.cisfrectt.in पर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सिक्किम, दादर नागर हवेली, अंडमान निकोबार, दमन एवं दीव, लक्षद्वीप को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कॉन्स्टेबल की नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
बता दें की 12वीं पास युवाओं के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में नौकरी करने का यह सुनहरा अवसर है। इस पद के लिए उम्मीदवारों को विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता मांगी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष मांगी गई है।
चयन प्रक्रिया आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) / विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के आधार पर किया जाएगा।