दिल्ली विश्वविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट सर्टिफिकेट पाठयकर्मों में दाखिले शुरू हो गए हैं। बहु-चर्चित विषय 'ऑफलाइन अध्ययन' पर पिछले हफ्ते दिल्ली विश्वविद्यालय ने रेगुलर और ओपन लर्निंग की कक्षाओं को ऑफलाइन करने का निर्णय लिया था। डीयू के कॉलेज परिसरों में कक्षाएं 17 फरवरी 2022 से शुरू की गईं और स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में 28 फरवरी 2022 से शुरू होंगी। कौन ले सकता है एडमिशन एसओएल प्रिंसिपल, उमा शंकर पांडेय ने बताया कि काफी छात्र पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के ओपन लर्निंग परिसर द्वारा संचालित शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट कॉर्सेस में दाखिला नहीं ले सके थे। ऑफलाइन कक्षाओं के साथ अब सभी छात्र-छात्राएं डीयू के 24 से भी ज्यादा सर्टिफिकेट कोर्सेज में आवेदन कर सकते हैं, जो अन्य 12वीं पास भी कर सकते हैं। प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स में भी होंगी प्रैक्टिकल क्लासेस सभी पाठ्यकर्मों में प्रैक्टिकल अध्ययन के लिए निजी संस्थानों का सहयोग है, जिसमें बर्ड अकैडमी, आरके फिल्म्स एंड मीडिया अकैडमी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन फोरम, आरके अकैडमी ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, आरकेसीएसएम और एडिनबर्ग टेलफोर्ड कॉलेज (स्कॉटलैंड) भी शामिल हैं। इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन सर्टिफिकेट एवं कौशल विकास के विषयों में ऑफलाइन और ऑनलाइन कोर्सेज (DU Online and offline courses) में मास कम्यूनिकेशन, फिल्म निर्देशन और पटकथा, विडियो एडिटिंग, एक्टिंग (अभिनय), फैशन मॉडलिंग, इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स, डिजिटल आर्ट्स, ग्रैफिक डिज़ाइनिंग, एनिमेशन, मोशन ग्रैफिक्स, फैशन डिजाइन, मर्चन्डाइज़िंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिज़ाइनिंग, एयर-फेयर एंड टिकटिंग, ट्रैवल एंड टूरिज़्म, एयरपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइज रिजर्वेशन सिस्टम, स्टेनोग्राफी एंड आईटी स्किल्स, ई-अकाउंटिंग, ऑफिस ऑटोमैशन, फाइनैंशल मार्केट्स, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग, एथिकल हैकिंग एंड साइबर सिक्युरिटी, फोटोग्राफी, इवेंट मैनेजमेंट, रेडियो जोकी, टीवी जर्नलिज्म, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शप के कोर्स शामिल हैं। पर मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म जानकारी और आवेदन फॉर्म वेबसाइट col.du.ac.in पर उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए दिल्ली के केशवपुरम मेट्रो के नजदीक स्थित कैम्पस ऑफ ओपन लर्निंग (सीओएल) में जा सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर 011-27181469, +91-9255587177, +91-9312237583 पर वॉट्सऐप करके भी जानकारी ली जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 25 मार्च 2022 रखी गई है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन है और डाक द्वारा भी की जा सकती है।