ECL Recruitment 2022: पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) ने माइनिंग सरदार के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। माइनिंग सरदार पर के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 20 फरवरी 2022 से Easterncoal.gov.in पर उपलब्ध होगा।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को 10 मार्च 2022 को या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 313 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 31,852 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 20 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मार्च 2022
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 या समकक्ष होना चाहिए। डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसके साथ ही वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र भा मांगा गया है।
आवेदन कैसे करें?
ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट- Easterncoal.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए 'रिक्रूटमेंट' टैब पर जाएं।
अब, होमपेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
अपना विवरण दर्ज करें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
The post ECL Recruitment 2022: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 313 पदों पर वैकेंसी, 20 फरवरी तक करें आवेदन appeared first on Jansatta.