| Haryana Police Recruitment : नौकरी पाने का गजब तरीका, बाल लगाकर ऐसे बढ़ाई हाईट, देखें वीडियो Feb 7th 2022, 12:34, by Ashwani kumar  सुर्खियों में रही हरियाणा सिपाही भर्ती मे फर्जीवाड़ा कर भर्ती होने वाले युवाओं पर पुलिस का लगातार शिकंजा और मुहिम अभी भी जारी है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जब हाइट बढ़ाने के लिए एक अभ्यार्थी नकली बाल लगाकर पहुंच गया और पकड़ा गया। उसने हाइट बढ़ाने के लिए अपने सिर पर एक विग लगवा रखी थी। बता दें कि पंचकूला पुलिस की एसआईटी टीम हरियाणा पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में मामले में लगातार शिकंजा कसती जा रही है। मामले में 29 युवाओं की गिरफ्तारी के बाद भी कार्रवाई जारी हैहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग लगातार फर्जीवाड़ा करने वाले युवाओं की सूचना पुलिस को दे रहा है। अब एक बार फिर से एचएसएससी ने एक लंबी चौड़ी सूची पंचकूला पुलिस को सौंपी है। पूरे मामले में 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कमीशन ने पुलिस को अब 84 की सूची पुलिस को सौंपी है। पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े में पांच मामले अभी तक दर्ज हुए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेशभर के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में पुलिस अपनी कार्रवाई को तेज करने की तैयारी में हैं। पंचकूला पुलिस एसीपी जांच टीम में जरूरत के हिसाब से कुछ अन्य लोगों को शामिल करसकते हैं। पुलिस में भर्ती होने के लिए काम करने वाले रैकेट के सदस्यों द्वारा हर बात का तोड़ निकाला गया था। यहां की बायोमीट्रिक, आंखे स्कैन हो जाने के बाद भी असली उम्मीदवार के स्थान पर किस तरह से फर्जीवाड़ा कर दूसरे युवकों को बैठाया जाएगा,उसकी व्यवस्था की जाती थी। जांच पड़ताल के दौरान हर रोज नईं परतें खुल रहीं हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि इस फर्जीवाड़े के लिए सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवा भी शामिल है। |