HPBOSE Term 1 Result 2022: HP Board की 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक Feb 8th 2022, 13:45 HPBOSE Term 1 Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा 12वीं का रिजल्ट (HP Board Class 12 Result 2022) जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट (HPBOSE Term 1 Class 12 Result) HPBOSE की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने CBSE Board की तरह, कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का निर्णय लिया था। टर्म 1 दिसंबर में आयोजित किया गया था और अब इसका रिजल्ट जारी हो गया है। टर्म 2 परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी की जाएगी। टर्म 2 परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा। ऐसे करें चेक स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं। स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें। स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें। स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र अपना रिजल्ट फोन नंबर 01892-242139 (मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर हमीरपुर), 242142 (बिलासपुर, कुल्लू) और 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) की मदद से भी हासिल कर सकते हैं। फोन कर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रिजल्ट हासिल किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: पुनर्मूल्यांकन और रिचेकिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाईजो छात्र अपनी आंसर-शीट का पुनर्मूल्यांकन और रिचेकिंग करवाना चाहते हैं वे 23 फरवरी तक अपने संबंधित विद्यालय के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के 500 और रिचेकिंग के लिए 400 रुपये की फीस देनी होगी। छात्रों के पास इसके लिए 23 फरवरी तक का समय है। |