​IBPS: आईबीपीएस पीओ/एमटी इलेवन स्कोर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

education
 
thumbnail ​IBPS: आईबीपीएस पीओ/एमटी इलेवन स्कोर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Feb 16th 2022, 16:03, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default">​</span>IBPS PO/MT XI Scores:</strong> बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) ने बुधवार यानि 16 फरवरी को आईबीपीएस पीओ/एमटी इलेवन मेन्स स्कोर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार (Applicant) जो प्रोबेशनरी ऑफिसर मुख्य परीक्षा (Probationary Officer Mains Examination) के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट (Website) ibps.in के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. यह स्कोर 24 फरवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध रहेंगे.<br /><br />IBPS PO/MT XI मुख्य परीक्षा 22 जनवरी को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. संस्थान ने 10 फरवरी को आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे.<br /><br /><strong><span class="gmail_default">​​</span>आईबीपीएस पीओ/एमटी इलेवन मेन्स स्कोर ऐसे देखें<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>चरण 1: आईबीपीएस की आधिकारिक साइट (Official Site) ibps.in पर जाएं.</li> <li>चरण 2: होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर 2021 लिंक पर क्लिक करें.</li> <li>चरण 3: अपना विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.</li> <li>चरण 4: आपके स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.</li> <li>चरण 5: स्कोर जांचें और पेज डाउनलोड करें.</li> <li>चरण 6: आगे उपयोग के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">सीआरपी-पीओ/एमटी-XI के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बाद में भाग लेने वाले बैंकों द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस की सहायता से प्रत्येक राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में नोडल बैंक द्वारा समन्वयित किया जाएगा. साक्षात्कार चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे. केंद्र, स्थान का पता, साक्षात्कार का समय और तारीख शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर के माध्यम से सूचित किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tricky Questions: ऐसा कौन सा देश है जहां अपराधियों को आलीशान जेलों में बंद किया जाता है और ये विश्व के सबसे बेहतरीन कैदखानों में से एक हैं?" href="https://www.abplive.com/education/tricky-questions-ias-tricky-questions-ias-preparation-ias-salary-ias-exam-time-table-2062720" target="_blank" rel="noopener">Tricky Questions: ऐसा कौन सा देश है जहां अपराधियों को आलीशान जेलों में बंद किया जाता है और ये विश्व के सबसे बेहतरीन कैदखानों में से एक हैं?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>​<a title="इस राज्य में होने जा रही कांस्टेबल के पदों पर बम्पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/jssc-recruitment-2022-jharkhand-staff-selection-commission-jobs-jssc-constable-jobs-2062926" target="_blank" rel="noopener">इस राज्य में होने जा रही कांस्टेबल के पदों पर बम्पर भर्ती, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन</a><br /></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form