Jharkhand: झारखंड की बंद पड़ी 71 कोयला खदानें अब बनेंगी ‘रौशनी’ का जरिया, सरकार ने की ये तैयारी

states
 
thumbnail Jharkhand: झारखंड की बंद पड़ी 71 कोयला खदानें अब बनेंगी 'रौशनी' का जरिया, सरकार ने की ये तैयारी
Feb 17th 2022, 13:21, by आईएएनएस

<p style="text-align: justify;"><strong>Coal mine of Jharkhand:</strong> झारखंड में कोयले की बंद पड़ी 71 खदानें अब इलाके में रौशनी फैलाने का माध्यम बनेंगी. कोयला मंत्रालय ने ऐसी खदानों में सौर ऊर्जा की इकाइयां लगाने का फैसला किया है. इन इकाइयों से उत्पादित होने वाली बिजली आस-पास के इलाकों में सप्लाई की जायेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरे देश में 293 बंद पड़ी खदानें चिंहित</strong></p> <p style="text-align: justify;">कोयला मंत्रालय ने पूरे देश में 293 बंद पड़ी खदानों को चिंहित किया है. जहां सोलर प्लांट की यूनिट लगाई जा सकती है. कोयला मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2023-24 तक कोल इंडिया ने सौर ऊर्जा की इकाइयों से 3000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इस योजना पर साढ़े पांच हजार करोड़ से भी अधिक की राशि खर्च होने का अनुमान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस-किस खदानों को किया गया चिंहित</strong></p> <p style="text-align: justify;">झारखंड सहित पूरे देश में कोयले की सैकड़ों खदानें अलग-अलग वजहों से बंद हैं. सरकार में लंबे वक्त से ऐसे खदान क्षेत्रों के आदर्श उपयोग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होता रहा है. इसे लेकर विशेषज्ञ समितियों ने अपनी अध्ययन रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. इनके आधार पर यह तय किया गया है कि बंद खदानों को ऊर्जा उत्पादन के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में विकसित किया जाये. झारखंड में जिन बंद खदानों को सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए चिंहित किया गया है उनमें 42 खदानें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और 29 खदानें सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की हैं. सबसे ज्यादा ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) की 84 खदानें इस परियोजना के लिए चुनी गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस प्रोजेक्ट पर भी हो रहा विचार</strong></p> <p style="text-align: justify;">बंद कोयला खदानों में जमा पानी का उपयोग सिंचाई और मछली पालन के लिए किये जाने की भी योजना पर काम जल्द शुरू किया जायेगा. कोल इंडिया में कई बंद खदानों में जमा पानी को फिल्टर कर पेयजल के रूप में उपयोग किये जाने के प्रोजेक्ट पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा कुछ खदानों को पार्क और वन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Jharkhand Online Fraud: बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर लोगों को लगाया लाखों का चूना, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा?" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-online-fraud-two-from-jharkhand-arrested-for-cheating-people-in-the-name-of-customer-care-of-e-commerce-companies-2063682" target="_blank" rel="noopener"><strong>Jharkhand Online Fraud: बड़ी ई कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर लोगों को लगाया लाखों का चूना, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC के 956 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म" href="https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-sarkari-naukri-jharkhand-ssc-recruitment-2022-for-956-posts-last-date-extended-apply-online-at-jssc-nic-in-2062486" target="_blank" rel="noopener"><strong>JSSC Recruitment 2022: झारखंड SSC के 956 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form