Jobs: एक लाख रुपये सैलरी पाने के लिए जल्द करें आवेदन Feb 10th 2022, 14:07, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"></span>Bharat Sanchar Nigam Limited Jobs:</strong> भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने निदेशक (वित्त) Director (Finance) के पद पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 20.04.2022 है.<br /><br /><strong>बीएसएनएल आयु सीमा</strong><br />बीएसएनएल में निदेशक (वित्त) पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 45 वर्ष है. सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष है.<br /><br /><strong>बीएसएनएल भर्ती पात्रता मानदंड</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ वित्त में विशेषज्ञता के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट या पूर्णकालिक एमबीए / पीजीडीएम पाठ्यक्रम पूरा करना चाहिए.</li> <li>चार्टर्ड एकाउंटेंट पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.</li> <li>किसी प्रतिष्ठित संगठन में कॉर्पोरेट वित्तीय प्रबंधन और खातों के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों के दौरान आवेदक के पास वरिष्ठ स्तर पर 5 वर्ष होना चाहिए.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>बीएसएनएल चयन प्रक्रिया</strong><br />योग्यता और पिछले कार्य अनुभव के आधार पर आवेदकों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार विवरण भेजा जाएगा. साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.<br /><br /><strong>बीएसएनएल वेतन संरचना</strong><br />बीएसएनएल में निदेशक (वित्त) के पद के लिए चयनित उम्मीदवार को 75000 रुपये से 100000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.<br /><br /><strong>बीएसएनएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन इस प्रकार करें</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>पीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट <span class="gmail_default">(Official Website) </span>pesb.gov.in पर जाएं.</li> <li>रिक्तियों पर जाएं फिर बीएसएनएल अधिसूचना और आवेदन लिंक खोजें.</li> <li>आवेदन भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.</li> <li>फिर आवेदन पत्र जमा करें.</li> <li>भरे हुए आवेदन को डाउनलोड करें.</li> <li>सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">हार्डकॉपी श्रीमती किम्बुओंग किपजेन सचिव, सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड, सार्वजनिक उद्यम भवन, ब्लॉक नं. 14, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर भेज दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"><a title="Vacancy: यहां निकली है 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/esic-recruitment-2022-esic-walk-in-interview-esci-sr-residents-and-jr-residents-vacancy-2058374" target="_blank" rel="noopener">Vacancy: यहां निकली है 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी, ऐसे होगा चयन</a></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default"><a title="यहां निकली है विभिन्न पदों पर बम्पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/sail-recruitment-2022-steel-authority-of-india-limited-vacancy-2058448" target="_blank" rel="noopener">यहां निकली है विभिन्न पदों पर बम्पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं आवेदन</a></span></strong></p> |