​MPBSE: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज से शुरू हुईं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं

covid-19
 
thumbnail ​MPBSE: कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज से शुरू हुईं एमपी बोर्ड की परीक्षाएं
Feb 17th 2022, 12:16, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong><span class="gmail_default">​</span>Madhya Pradesh Board Class 12 Exams:</strong> मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा (Madhya Pradesh Board Class 12 Exams) गुरुवार से शुरु हो गईं. ऑफलाइन (Offline) आयोजित हो रहीं इन परीक्षा में कोविड-19 (Covid-19) से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है. इस परीक्षा (Exam) में सात लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान, कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर शारीरिक रूप से परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. जिसके चलते छात्रों का मूल्यांकन (Marking) उनके पिछले परिणामों और आंतरिक परीक्षणों के अंकों के आधार पर किया गया था. शिक्षा बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय &nbsp;(Mukesh Malviya) ने बताया है कि अब कॉविड -19 के मामलों में गिरावट के साथ, छात्र इस बार राज्य भर में स्थापित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने बताया है कि फ्लू जैसे लक्षण वाले छात्रों के लिए अलग कमरे में पेपर लिखने की विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि छात्र और अन्य कर्मचारी कोविड -19 उपयुक्त व्यवहार का पालन कर रहे हैं और मास्क पहनने के नियम और अन्य दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय (Public Relations Officer Mukesh Malviya) ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए परीक्षा केंद्रों (Exam Centers) को सेनेटाइज करने की उचित व्यवस्था भी की गई है. करीब 7 सात लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए नामांकन किया है. ये परीक्षा मार्च में समाप्त होंगी. परीक्षा के लिए 35 सौ से अधिक केंद्र (Centers) बनाए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sarkari Naukari: फिर से खोली गई इस भर्ती के लिए विंडो, जल्द करें आवेदन" href="https://www.abplive.com/education/jobs/uppsc-recruitment-2022-uttar-pradesh-jobs-assistant-professor-vacancy-2063537" target="_blank" rel="noopener">Sarkari Naukari: फिर से खोली गई इस भर्ती के लिए विंडो, जल्द करें आवेदन</a> &nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>​​<a title="IPS: क्या ​आप जानते हैं ​​आईपीएस से जुड़ी ये खास बातें​? यहां देखें" href="https://www.abplive.com/education/ips-ranks-ips-salary-dsp-sp-dgp-indian-police-service-upsc-exam-2063586" target="_blank" rel="noopener">IPS: क्या ​आप जानते हैं ​​आईपीएस से जुड़ी ये खास बातें​? यहां देखें</a><br /></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form