​NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

jobs
 
thumbnail ​NID में निकली है इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
Feb 20th 2022, 13:24, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><span class="gmail_default">​</span>नौकरी के इच्छुकों के लिए शानदार खबर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), मध्य प्रदेश ने 23 फैकल्टी पदों (Faculty Posts) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनआईडी मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nidmp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.<br /><br /><strong>एनआईडी भर्ती रिक्ति विवरण</strong><br />यह भर्ती अभियान 23 संकाय पदों को भरेगा. जिसमें से तीन रिक्तियां प्रिंसिपल डिजाइनर (प्रोफेसर) और वरिष्ठ संकाय / डिजाइनर (एसोसिएट प्रोफेसर) के पद के लिए हैं. पांच रिक्तियां एसोसिएट सीनियर फैकल्टी/डिजाइनर (सहायक प्रोफेसर) के पद के लिए हैं, सात रिक्तियां डिजाइनर/फैकल्टी के पद के लिए हैं. प्रधान तकनीकी प्रशिक्षक और वरिष्ठ तकनीकी प्रशिक्षक के पद के लिए दो-दो रिक्तियां हैं और एक रिक्ति वरिष्ठ डिजाइन प्रशिक्षक के पद के लिए है.<br /><br /><strong>एनआईडी भर्ती आवेदन शुल्क</strong><br />अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) अनारक्षित, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 1000 रुपये है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.<br /><br /><strong>एनआईडी भर्ती इस प्रकार करें आवेदन</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">एनआईडी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) nidmp.ac.in पर जाएं.</li> <li style="text-align: justify;">होमपेज (Home Page) पर करियर टैब पर क्लिक करें.</li> <li style="text-align: justify;">उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, &ldquo;विभिन्न संकाय पदों पर भर्ती&rdquo;.</li> <li style="text-align: justify;">खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें.</li> <li style="text-align: justify;">आवेदन शुल्क का भुगतान करें.</li> <li style="text-align: justify;">भविष्य में उपयोग के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.</li> </ul> <p><strong>​<a title="योजनाबद्ध तरीका आपको दिलाएगा UPSC परीक्षा में सफलता, जानें IAS प्रथम से कुछ Tips" href="https://www.abplive.com/education/success-story-ias-officer-pratham-kaushik-he-says-planned-way-will-make-you-ias-2065726" target="_blank" rel="noopener">योजनाबद्ध तरीका आपको दिलाएगा UPSC परीक्षा में सफलता, जानें IAS प्रथम से कुछ Tips</a></strong></p> <p><strong><a title="इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी, जानें कौन हो सकते हैं शामिल" href="https://www.abplive.com/education/jobs/dedicated-freight-corridor-of-india-recruitment-2022-selection-on-the-basis-of-walk-in-interview-24-february-2065703" target="_blank" rel="noopener">इन पदों पर इंटरव्यू के आधार पर मिलेगी नौकरी, जानें कौन हो सकते हैं शामिल</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form