NMDC Recruitment 2022: भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के तहत एनएमडीसी लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2022 से nmdc.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक 02 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगा।
एनडीएमसी लिमिटेड में 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) के 43 पदों, मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी) के 125 पद, एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी) के चार पदों, एचईएम मैकेनिक के 10 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 7 पदों, ब्लास्टर ग्रेड II के 2 पदों और क्यूसीए ग्रेड III के 9 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष मांगी गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 फरवरी 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2022
कितना मिलेगा वेतन फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500 मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500 एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500 एचईएम मैकेनिक- 19000 से 19500 इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500 ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी)- 19000 से 19500 क्यूसीए ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500
आवेदन कैसे करें? एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाएं। 'करियर टैब' पर क्लिक करें। 'ऑनलाइन आवेदन लिंक' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना विवरण भरें। भविष्य के उपयोग के लिए एक प्रिंटआउट रख लें।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक वर्ग और विभागीय उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं नहीं लिया जाएगा। वहीं, अन्य उम्मीदवारों से 150 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।