Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे...

business
 
thumbnail Pension Scheme: आपकी भी उम्र है 60 साल तो आपके खाते में हर महीने आएंगे 1800 रुपये, सरकार ने किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा?
Feb 11th 2022, 12:27, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Old Age Pension Scheme:</strong> केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (State Government) की ओर से जरूरतमंदों के लिए कई सरकारी योजनाएं (Government Schemes) चलाईं जाती हैं, जिससे कि सभी लोग आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. आज हम आपको राज्य सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको हर महीने करीब 1800 रुपये की राशि सरकार की ओर से मिलती है. आइए आपको बताते हैं कौन और कैसे इस योजना का फायदा ले सकता है-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हरियाणा सरकार दे रही सुविधा</strong><br />देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाईं जा रही हैं. आज हम आपको हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको सरकार की ओर से प्रतिमाह 1800 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की योजना</strong><br />इस योजना की शुरुआत हरियाणा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए की गई है, जिससे कि उनको बुढ़ापे में अपनी दवाई या फिर जरूरतों के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो. 60 साल से अधिक उम्र की महिया या फिर पुरुष कोई भी इस योजना का फायदा ले सकता है. हरियाणा के वृद्ध नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना भी इस योजना को आरंभ करने का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन लोगों को मिलेगा इस योजना का फायदा</strong><br />i) व्यक्ति 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का हो<br />ii) व्यक्ति हरियाणा राज्य का निवासी हो&nbsp;<br />iii) इसके अलावा सभी स्रोतों से उसकी पति/पत्नी सहित आय प्रति वर्ष 2,00,000 रुपये से ज्यादा न हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हर महीने मिलेंगे 1800 रुपये&nbsp;</strong><br />इस योजना के तहत सरकार की ओर से सभी लाभार्थियों को 1800 रुपये प्रतिमाह की राशि ट्रांसफर की जाती है यानी सालाना आपको पूरे 21600 रुपये मिलेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत</strong><br />आवेदक का आधार कार्ड<br />पहचान पत्र<br />निवास प्रमाण पत्र<br />आय प्रमाण पत्र<br />आयु प्रमाण पत्र<br />बैंक अकाउंट पासबुक<br />मोबाइल नंबर<br />पासपोर्ट साइज फोटो</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे कर सकते हैं अप्लाई?</strong><br />इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप अटल सेवा केंद्र (CSC) की सहायता ले सकते हैं. इन केंद्रों पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां पर मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी और सभी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसके साथ ही ई-दिशा के जरिए भी आप अप्लाई कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑफिशियल वेबसाइट</strong><br />इस सरकारी योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऑफिशियल लिंक https://pmmodiyojana.in/wp-content/uploads/2020/02/Haryana-Old-Age-Pension-Form-Online-Application.pdf के जरिए खुद भी फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करके जमा कर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><br /><strong><a title="Pension Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2250 रुपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम" href="https://www.abplive.com/business/pension-scheme-central-government-vidhwa-pension-scheme-pension-yojana-2022-2058775" target="">Pension Scheme: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2250 रुपये, चेक करें लिस्ट में अपना नाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Vaishno Devi Coin: आपके पास भी है वैष्णो देवी का ये वाला सिक्का तो मिलेंगे पूरे 10 लाख, बन जाएंगे मालामाल!" href="https://www.abplive.com/business/earn-money-vaishno-devi-coin-get-10-lakh-rupees-old-coin-sell-2058861" target="">Vaishno Devi Coin: आपके पास भी है वैष्णो देवी का ये वाला सिक्का तो मिलेंगे पूरे 10 लाख, बन जाएंगे मालामाल!</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form