Post Office: केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं डबल पैसे, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से...

business
 
thumbnail Post Office: केंद्र सरकार की इस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं डबल पैसे, इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से तुरंत खोलें अकाउंट
Feb 8th 2022, 13:22, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Kisan Vikas Patra:</strong> आज भी देश का एक बड़ा वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम (Post Office Scheme) पर बहुत भरोसा करता है. पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्रकार के स्कीम (Post Office Schemes) लेकर आता रहता है. पोस्ट ऑफिस में बड़ी संख्या में आपको छोटी बचत के ऑप्शन्स (Small Saving Schemes) ज्यादा फायदे के ऑप्शन मिलते हैं. ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जिसका नाम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). इस स्कीम में निवेश करने पर आपके पैसे 124 महीने में दोगुने हो जाते हैं. इस स्कीम पर आप ब्याज चक्रवृद्धि मिलता है. बता दें कि इस स्कीम की सुविधा देशभर के 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस के द्वारा मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केवल 1000 रुपये का कर सकते हैं निवेश</strong><br />आपको बता दें कि इस स्कीम में आप 1,000 के निवेश (Small Investment Tips) से भी शुरुआत कर सकते हैं. इस स्कीम की अधिकतम निवेश सीमा नहीं है. इस स्कीम का अकाउंट नाबालिकों का भी खुलवाया जा सकता है. वहीं इसमें आप सिंगल (Single Account) और ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) भी खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में आपको नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. इसके साथ ही आप इस अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भी ट्रांसफर (Account Transfer) कर सकते हैं. वहीं इसे एक व्यक्ति के नाम से दूसरे के नाम पर भी ट्रांसफर करने की सुविधा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस योजना के तरह कब करवा सकते हैं एनकैश</strong><br />आपको बता दें कि किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी (लॉक-इन) पीरियड करीब 30 महीने की होती है. इसके बाद आप इसे एनकैश करवा सकते हैं. वहीं आपको इसमें निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तरत छूट मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसान विकास पत्र स्कीम का लाभ उठाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स (Documents for KVP)-</strong><br />किसान विकास पत्र स्कीम का अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card), एड्रेस प्रूफ (Address Proof), केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म (KVP Application Form), ऐज प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर (Mobile Number) की जरूरत होगी. इसके साथ आप इस अकाउंट में पैसे चेक, पे ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा भी भर सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/gold-loan-offers-by-different-bank-best-gold-loan-offers-sbi-bank-of-maharashtra-punjab-sindh-bank-canara-bank-indian-bank-icici-bank-2057099"><strong>Gold Loan: इमरजेंसी में है पैसे की जरूरत, यह बैंक दें रहें हैं सबसे सस्ते गोल्ड लोन ऑफर्स, देखें पूरी लिस्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/cyber-fraud-through-social-media-facebook-whatsapp-twitter-know-about-cyber-crimes-related-to-social-media-2056975"><strong>Cyber Fraud: सोशल मीडिया यूज करते वक्त रहें सावधान, नहीं तो हो खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट</strong></a></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form