Sarkari Naukri 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professors) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आज यानी 24 फरवरी से CGPSC Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2022 है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professors) के कुल 156 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन योग्यता, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
यहां देखें शैक्षिक योग्यता शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को राज्य चिकित्सा रजिस्टर या भारतीय चिकित्सा रजिस्टर में भी पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, अनुभव और अन्य विवरण देख सकते हैं।
आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का लिंक 24 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इस पद के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से 300 रुपए और अन्य से 400 रुपए का आवेदन शुल्क लिया जाएगा।ॉ