​UPJEE 2022 आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू, ऐसे करें आवेदन

education
 
thumbnail ​UPJEE 2022 आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Feb 14th 2022, 15:54, by ABP Live

<div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong>UP JEE 2022:</strong> संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (Joint Entrance Examination Council Uttar Pradesh) मंगलवार, 15 फरवरी, 2022 से पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में यूपीजेईई 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. इच्छुक उम्मीदवार जेईईसीयूपी (पॉलीटेक्निक) की वेबसाइट (Website) www.jeecup.nic.in पर जा सकते हैं.आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 तय की गई है. इसकी विस्तृत अधिसूचना यूपी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध है.<br /><br /></div> <div class="gmail_default" style="text-align: justify;">उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए एक प्रिंट आउट लें. उम्मीदवार 18 अप्रैल से 22 अप्रैल, 2022 के बीच जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. परिषद 29 मई, 2022 से उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी करेगा.&nbsp;<br /><br />परिषद संभावित तीन सत्रों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा. ग्रुप ए और ई1, ई2 के लिए परीक्षा 06 जून से 09 जून, 2022 तक आयोजित की जाएगी. ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई और के के उम्मीदवार 10 जून को परीक्षा में शामिल होंगे. 2022. ग्रुप एल के उम्मीदवार 11 जून और 12 जून, 2022 को परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.</div> <div class="gmail_default" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div class="gmail_default" style="text-align: justify;"><strong>इस प्रकार करें आवेदन</strong><br /> <ul> <li>आधिकारिक जेईईसीयूपी 2022 वेबसाइट&nbsp;&nbsp;<a href="http://jeecup.admissions.nic.in" target="_blank" rel="noopener">jeecup.admissions.nic.in</a> पर जाएं.</li> <li>होमपेज पर, यूपीजेईई 2022 आवेदन लिंक पर क्लिक करें.</li> <li>पूछे गए विवरण को भरकर अपना पंजीकरण करें.</li> <li>जेईईसीयूपी वेबसाइट पर लॉग इन करें और यूपीजेईई 2022 आवेदन पत्र तक पहुंचें.</li> <li>फॉर्म भरें और सभी पूछे गए दस्तावेज अपलोड करें.</li> <li>आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.</li> <li>भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें.</li> </ul> <p><strong>​<a title="IAS: इस स्ट्रीम को अपनाकर आप भी बन सकते हैं आईएएस अधिकारी" href="https://www.abplive.com/education/upsc-civil-services-upsc-ias-officer-ias-subjects-2061575" target="_blank" rel="noopener">IAS: इस स्ट्रीम को अपनाकर आप भी बन सकते हैं आईएएस अधिकारी</a></strong></p> <p><strong><a title="Recruitment: यहां निकली है मेट्रो में भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी" href="https://www.abplive.com/education/jobs/kmrl-recruitment-2022-kochi-metro-rail-limited-recruitment-kmrl-jobs-2022-2061557" target="_blank" rel="noopener">Recruitment: यहां निकली है मेट्रो में भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी</a></strong></p> </div>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form