IPPB Service Aadhar Card Update Mobile No

घर पर डाकिया आकर करेगा मोबाईल नंम्बर अपडेट

NEWS : घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए UIDAI ने इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ करार किया है। इसके तहत अब आप अपने घर पर पोस्टमैन को बुलाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर में बदलाव करा सकते हैं। IPPB कि यह सुविधा उनकी 650 ब्रांच में उपलब्ध होगी

आधार कार्ड में मोबाईल नंम्बर अपडेट काने की सुविधा 1.46 लाख पोस्ट मैन एवं ग्रामीण डाक सेवको (GDS) के माध्यम से कराई जावेगी। जिसके लिये आपको रजिस्ट्रेशन फोर्म भरना होगा। जिसकी लिंक नीचे दी गई है।


आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक/अपडेट करने के लिये क्लिक करें।



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2022/03/ippb-service-aadhar-card-update-mobile.html
Previous Post Next Post

Contact Form