नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। नोटिस के अनुसार यह परीक्षा 2 मई 2022 को आयोजित की जाएगी जिसकी समयावधि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इससे पहले NEET MDS परीक्षा 6 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन अब परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। NBEMS के ऑफिशियल नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने NEET-MDS 2022 के लिए पहले ही अपने आवेदन जमा कर दिये हैं और 4 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 के दौरान परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दिया है उन्हें अपने आवेदनों को एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर सकते हैं।
NEET MDS 2022: इन स्टेप्स की मदद से करें अप्लाई स्टेप 1- सबसे पहले स्टेप में NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद होम पेज पर 'नीट एमडीएस' लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- होमपेज पर नीट एमडीएस लिंक 2022 के लिंक पर क्लिक करने के बाद 'एप्लीकेशन लिंक ' पर क्लिक करें।
स्टेप 4- आपको एक नए वेबपेज पर डायरेक्ट किया जाएगा।
स्टेप 5- 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अपने पर्सनल डिटेल भरें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 7- 'आवेदक लॉगिन' पर जाएं।
स्टेप 8- अपना रजिस्टेर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप 9- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 10- फॉर्म जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 11- भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और सहेजें।
NEET MDS 2022: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें - ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए पंजीकरण विंडो को फिर से खोलना- 21 मार्च (दोपहर 3 बजे से) से 30 मार्च (रात 11:55 बजे तक)।
-
- एडिट विंडो- 1 से 4 अप्रैल 2022
-
- दोषपूर्ण/गलत छवियों को सुधारने के लिए सिलेक्टिव एडिट विंडो- 11 से 13 अप्रैल 2022।
-
- नीट एमडीएस एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख: 25 अप्रैल 2022।
-
- नीट एमडीएस 2022 परीक्षा तिथि: 2 मई 2022।