Scholarship Scheme 2022-23: 9वीं से 12वीं तक के छात्र जल्द करें इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन Mar 1st 2022, 12:15 नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम () के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। निदेशक मनोविज्ञानशाला ऊषा चन्द्रा के अनुसार छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट www.entdata.co.in पर 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप (NMMSS) के माध्यम से देशभर के एक लाख मेधावी छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर महीने एक हजार यानी हर साल 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप सीधे छात्र के अकाउंट में भेजी जाती है। कोरोना के कारण इस स्कॉलरशिप (National Means cum Merit Scholarship Scheme) को इस वर्ष अभी तक आयोजित नहीं किया गया था लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद अब इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये हैं। स्कॉलरशिप के नियमों के अनुसार 7वीं में 55 प्रतिशत अंक पाने वाले अनारक्षित व ओबीसी और 50 प्रतिशत अंक पाने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते थे जिनके अभिभावकों की सालाना आय 1.5 लाख से अधिक न हो। लेकिन कोरोना के कारण बिना परीक्षा लिए ही छात्रों को 8वीं कक्षा में प्रमोट कर दिया गया इसी कारण इस साल पहली बार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अंकों की अनिवार्यता समाप्त कर दी। NMMSS परीक्षा की खास बात ये है कि इस परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। National Means cum Merit Scholarship Scheme 2022: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 1. पहले नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के होमपेज पर जाएं और 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। 2. दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें, उपक्रम का चयन करें और 'जारी रखें पर क्लिक करें। 3. छात्र का पता , स्कॉलरशिप श्रेणी, योजना प्रकार (स्कॉलरशिप योजना), लिंग का चयन करें, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी लिखें। 4. बैंक विवरण प्रदान करें (बैंक का नाम, IFSC कोड, खाता संख्या) 5. पहचान विवरण के रूप में आधार या बैंक खाता संख्या का चयन करें और 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक करें। 6. मोबाइल नंबर क वेरीफाई किया जाएगा और एक ओटीपी जनरेट होगा। 7. अब, ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करें और फॉर्म भरें। 8. एक एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड जेनरेट होगा। भविष्य के संदर्भों के लिए इसका इस्तेमाल करें। National Means cum Merit Scholarship Scheme: इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को आठवीं कक्षा में ड्रॉप आउट को रोकने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना और उन्हें माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। |