MP Police Physical Test Information & Admit Card 2022

 

MP पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की समय– सारणी 2022

        मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियों) के कुल 6000 पदों पर भर्ती हेतु मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) भोपाल द्वारा ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 08.01.2022 से 17.02.2022 को आयोजित कराई गई थी। उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 24.03.2022 को वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर घोषित किया जा चुका है। 

        सफल उम्मीदवार को अगले चरण के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा physical proficiency test (PPT) ली जाएगी। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद एवं गोला फेंक मध्यप्रदेश के 6 स्थानों पर 09 मई 2022 से 5 जून 2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से आरंभ होगी। ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर पहुंचे। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुंचना आवश्यक है। उम्मीदवार को शारीरिक प्रवीणता के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है उस दिनांक व स्थान में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

MP POLICE फिजिकल टेस्ट स्थान–

  • भोपाल में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउड‚ भोपाल 
  • इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) मूसाखडी, इन्दौर 
  • ग्वालियर में परेड ग्राउण्ड 14वीं वाहिनी विसबल कम्पू‚ ग्वालियर 
  • जबलपुर में परेड ग्राउण्ड 6वीं वाहिनी विसवल रांझी‚ जबलपुर 
  • उज्जैन में महानंदा एरीना ग्राउण्ड देवास रोड‚ उज्जैन  
  • सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज बहेरिया‚ सागर 

MP Police Physical Test Admit Card Click Here

Physical Test 9 मई 2022 से 5 जून 2022

(शीघ्र ही प्रवेश–पत्र डाउनलोड लिंक ओपन होगी )



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2022/04/mp-police-physical-test-information.html
Previous Post Next Post

Contact Form