एम0 पी0 आर. टी. ई. (MP RTE) निजी विध्यालयों में निःशुल्क प्रवेश – बच्चों को निशुल्क प्राईवेट स्कूलो में प्रवेश प्रारंभ 2022 , RTE कानून को साल 2009 में बनाया गया है और इस कानून के तहत हर प्राइवेट विद्यालय को अपने स्कूल में 25% सीटें गरीब बच्चों के लिए आरक्षित रखनी होती हैं एवं बच्चों का प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किया जाता है।
भारत में बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 4 अगस्त 2009 को लागू किया गया है। भारतीय संविधान के अंतर्गत शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) का उद्देश्य भारत में अनुच्छेद 21 ए के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए, भारत की केंद्र सरकार ने आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) और आरक्षित वर्ग (SC/ST/PH) के लिए 25% सीटें आरक्षित करने के लिए अनिवार्य कर दिया है। सभी पात्र बच्चे जिनकी आयु 03 वर्ष से 07 वर्ष के बीच है ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
MP RTE Free Private School Admission
प्रवेश ः–- नर्सरी केजी–01
- केजी–02
- कक्षा 1 में प्रवेश 2022
आयुः–
- नर्सरी केजी–01 आयु – 03 से 05 वर्ष
- केजी–02 के लिये आयु – 03 से 05 वर्ष
- कक्षा 1 के लिये अधिकतम 07 वर्ष
आवेदन शुल्क – निःशुल्क
- इससे छात्र को अच्छी शिक्षा मिलेगी।
- छात्र की फ़ीस सरकार के द्वारा चुकाई जाएगी।
RTE MP निःशुल्क प्रवेश आवश्यक दस्तावेज –
- बच्चें का वर्तमान फोटो,
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जिस आरक्षित कोटा के अन्तर्गत प्रवेश हेतु आवेदन किया है उसका प्रमाण पत्र।
आरटीई मध्य प्रदेश प्रवेश 2022-23 महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- आवेदन तिथि शुरू : 23 मई 2022 से संभवतः
- आवेदन पत्र की अंतिम तिथि : ACTIVE SOON
- आवेदन पत्र डाउनलोड : ACTIVE SOON
- दस्तावेजों का सत्यापन : ACTIVE SOON
- आवेदन पत्र सुधार : ACTIVE SOON
- पोर्टल पर सत्यापित दस्तावेज़ अपलोड :ACTIVE SOON
- लॉटरी ड्रा Result : ACTIVE SOON
- आवंटन पत्र डाउनलोड करना : ACTIVE SOON
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2017/05/2017_18.html
Sport:
nayaknykjob