SSC Phase 10 3000+ Approx Post Recruitment 2022


SSC Phase 10 3000+ Approx Post Recruitment 2022

    कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने  Phase-10 के लगभग 3000 पदो की भर्ती के लिए आधिकारिक घोषणा की है। जिसकी प्रारंभ होने की तिथि लगभग 10 मई 2022 के है। विज्ञापन सम्बंधि पूर्ण जानकारी के लिये nayaknyk से जुडे रहें।

पद संख्या – 3000+ Approx

SSC Phase 10 हेतु योग्यता –  
  • मैट्रिक: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 वीं कक्षा (हाई स्कूल)  
  • इंटरमीडिएट : भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में 10 + 2 इंटरमीडिएट
  • स्नातक : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में डिग्री।
नोट – विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग होते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले रिक्ति अधिसूचना को ध्यान से जांचना चाहिए।

आयु – 
  • 01.01.2022 को 18 से 25, 27, 30 वर्ष 
  • आयु में छूट – शासन के नियमानुसार अलग –अलग पद हेतु 
  • आयु के लिये विज्ञापन का अवलोकन करें

आवेदन फीस – 
  • पुरुष (सामान्य / ओबीसी) – 100 रुपये 
  • महिला (सभी श्रेणी) /एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / PWD – फीस नहीं
SSC Phase 10 Exam Pattern : 
  1. General Intelligence 50
  2. General Awareness 50 
  3. Quantitative Aptitude 50 
  4. English Language         50

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियो के लिये क्लिक करें–

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि – 10 मई 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 09 जून 2022 

 सीबीटी परीक्षा की तिथि- ACTIVE SOON



विज्ञापन के लिये क्लिक करें।

(लिंक प्रारंभ 10 मई 2022 से)


source http://nayaknykjob.blogspot.com/2019/08/ssc-1351-post-recruitment-2019.html
Previous Post Next Post

Contact Form