UPPCL Assistant Engineer Trainee 14 Post Recruitment 2022

    

UPPCL Assistant Engineer Trainee Recruitment 2022

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने Assistant Engineer Trainee के 14 पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वे उम्मीदवार यूपीपीसीएल में Assistant Engineer Trainee भर्ती 2022 में आवेदन करना चाहते है‚  वे नीचे दिये गए विज्ञापन का अवलोकन करे।

पदो की संख्या – 14 

पद का नाम – असिस्टेंट इंजीनियर

UPPCL AE हेतु योग्यता  
  • Degree  in Civil Engineering from a University अथवा
  • राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा
  • उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि (हिंदी भाषा) का ज्ञान होना चाहिए।
UPPCL AE हेतु आयु – 
  • AE Post : 21 to 40 Years
  • आयु में छूट शासन के नियमानुसार
वेतनमान – 
  • 59500 रू० 7th Pay Matrix
फीस – 
  • सामान्य⁄ OBC/EWS ⁄ अन्य राज्य के अभ्यार्थी –1180 ⁄ –रू०
  • एससी⁄एसटी (केवल उ०प्र० के निवासी) – 826 ⁄ –रू०
  • PH (विकांगजन) – 12 ⁄ –रू०
परीक्षा शहर – 
  • प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, कानपुर, बरेली लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ शहरों आदि
UPPCL AE हेतु चयन प्रक्रिया ः 
  • कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगी। 
  • 75% प्रश्न बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग स्तर से 
  • 10% प्रश्न सामान्य ज्ञान / जागरूकता के 
  • 10% प्रश्न रीजनिंग / योग्यता के
  • 5% प्रश्न सामान्य हिंदी के  
  • प्रत्येक प्रश्न एक (01) अंक का होगा 
  • प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जायेगे
आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 
  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ – 24 मई 2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14 जून 2022
  • परीक्षा तिथि – July 2022 3rd Week






source http://nayaknykjob.blogspot.com/2022/05/uppcl-assistant-engineer-trainee-14.html
Previous Post Next Post

Contact Form