स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र क्र. यू.सी.आर./सी./75/प्रा.शि.नियो./पात्रता परीक्षा/2022/1893 दिनांक 21/09/2022 एवं स्कूल शिक्षा विभाग हेतु जारी मध्य प्रदेश राजपत्र (असाधारण) क्र. 398 भोपाल मंगलवार दिनांक 26 जुलाई 2022 के आधार पर EWS अभ्यर्थियों के न्यूनतम उत्तीर्णाक 50% करते हुए संबंधित अभ्यर्थियों को समाहित किया जा कर)
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2018 में क्वालीफाई अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। रिक्तियों के लिए ऑन लाईन भर्ती की प्रक्रिया उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 30 सितंबर से तथा माध्यमिक शिक्षक के लिए 6 अक्टूबर से आरंभ की जा रही है।
इसके तहत अभ्यर्थी एमपी ऑनलाईन पोर्टल https://ift.tt/YIqLQ19 पर उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे से 10 अक्टूबर तक तथा माध्यमिक शिक्षक के लिए 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक प्रोफाइल पंजीयन कर दस्तावेज अपलोड कर सकेंगें। दिशा निर्देश, रिक्तियाँ एवं आरक्षण इत्यादि से संबंधित विस्तृत निर्देश पृथक से एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर शीघ्र प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही प्राथमिक शिक्षकों के 18 हजार से ज्यादा पदों पर भी जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
अनारक्षित वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन (सिर्फ अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए) & दस्तावेजों को अपलोड करना
Samvida Shikshak Varg 1 Click Here
06-10-2022 to 16-10-2022
source http://nayaknykjob.blogspot.com/2022/10/mptet-varg-1-2varg-2-second-counseling.html