नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम फिर हाजिर हैं. होली से पहले आम जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर पर आज से 50 रु. और कमर्शियल पर 350 रु. बढ़ा दिए गए हैं. जिसके बाद दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1103 रु. और कमर्शियल की कीमत 2119 रु. हो गई है. वहीं, शराब घोटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दिया है. इस बीच, मार्च के पहले दिन दिल्ली-NCR के मौसम ने करवट ले ली है. सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चल रही हैं. साथ ही इंदौर में आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. |