Cantonment Board Jhansi Recruitment 2023

 

JHANSI CANTONMENT BOARD Recruitment 2023

झांसी छावनी बोर्ड :  Jhansi Cantt  ने Assistant Engineer, E/M Assistant Teacher, Junior Assistant, Stenographer, Electrician, Mechanic cum-Driver, Office Assistant, Mali एवं Dresser के 17 पदो पर भर्ती हेतु समस्त महिला एवं पुरूष अभ्यार्थियो से ऑनलाईन आवेदन मॉगे है। वे उम्मीदवारों से जो झांसी कैंटोनमेंट बोर्ड में उक्त पदो पर आवेदन करना चाहते है वे दिनॉक 27 फरवरी 2023 से 20 मार्च 2023 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले कैंटोनमेंट बोर्ड, झांसी द्वारा जारी विज्ञापन को ध्यान से पढ लें।  

::: पद का नाम‚ योग्यता एवं पदो की संख्या  का विवरण :::

(1) Assistant Engineer : कुल पद –01

योग्यता –
  • BE Ectrical OR Mechanical Engineering
(2) E/M Assistant Teacher :  कुल पद –04

योग्यता –
  • 12वीं पास और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या 
  • स्नातक (BA/ BCOM/ BSC) और B.Ed 
  • एवं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में उत्तीर्ण
(3) Junior Assistant : कुल पद –03

योग्यता –
  • 12 वीं पास
  • Typing speed at computer keyboard (30 WPM per minute in English OR 25 WPM per minute in Hindi
  • CCC certificate from NIELIT
(4) Stenographer :  कुल पद –01

योग्यता –
  • 12 वीं पास
  • Minimum 80 WPM speed is required in Shorthand (English / Hindi)  
  • Minimum 30 WPM OR 25 WPM speed in English and Hindi Typing respectively
  • CCC certificate from NIELIT
(5) Electrician :  कुल पद –01

योग्यता –
  • 10 वीं एवं ITI Electrician ट्रेड के साथ
(6) Mechanic cum-Driver : कुल पद –01

योग्यता –
  • 10 वीं , ITI & Heavy Vehicle License
(7) Office Assistant : कुल पद –03

योग्यता –
  • 10 वीं पास
(8) Mali : कुल पद –01

योग्यता –
  • 10 वीं पास
(9) Dresser : कुल पद –01

योग्यता –
  • 10 वीं पास

आयु –

  • सामान्य/EWS वर्ग – 21 से 30 वर्ष
  • एससी एसटी वर्ग – 21 से 35 वर्ष
  • ओबीसी वर्ग – 21 से 33 वर्ष

आवेदन शुल्क –  

  • किसी भी संवर्ग को कोई शुल्क नही है।
वेतन–  
  • 35400 से 112400 रूपये (7 वां वेतनमान)

झांसी छावनी बोर्ड चयन प्रक्रिया: 

  • लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे 
  • निगेटिव मार्किंग नहीं होगी  
  • लिखित परीक्षा के लिए ओएमआर शीट का उपयोग किया जाएगा।

आवेदन सम्बंधि महात्वपूर्ण तिथियॉ – 

  • आवेदन पत्र प्रारंभ: 27 फरवरी 2023 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 20 मार्च 2023 




विज्ञापन  के लिये क्लिक करे।

ऑनलाईन आवेदन के लिये क्लिक 



source http://nayaknykjob.blogspot.com/2023/02/cantonment-board-jhansi-recruitment-2023.html
Previous Post Next Post

Contact Form